महिलाओं को जिला कांग्रेस की बागडोर सम्हालने का मौका मिल सकता है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 41 जिलाध्यक्षों के नाम को लेकर आज दिल्ली में ए आई सी सी के साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं राज्य में बनाए गए आब्जर्वर की एक दौर की बैठक संपन्न हो चुकी है।
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिलाध्यक्ष पद के लिए 18 आवेदन आए थे जिनमें प्रमुखता से छः नामों का पैनल बनाकर दिल्ली भेजा गया है।
सूत्रों के अनुसार पैनल में दावेदारों का जातिगत आरक्षण के हिसाब से नाम भेजा गया है जिसमें जनरल, एस टी, एस सी, ओबीसी, महिला के आधार पर पैनल में शामिल किया गया है।
सूत्रों के हवाले से पहले दौर की बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही में इस बार महिला अध्यक्ष की ताजपोशी की संभावना है।
आए आवेदनों में 18 लोगों में 4 महिलाओं ने भी आवेदन किया है।
दूसरे दौर की बैठक में संभावना है कि चयनित किए जा रहे जिलाध्यक्ष के नाम एवं उनके पिछले कांग्रेसी रिकार्ड को भी परखा जाएगा।