गांधीगंज निवासी युवक गांजा तस्करी करते रंगेहाथ गिरफ्तार

0

गांधीगंज निवासी युवक गांजा तस्करी करते रंगेहाथ गिरफ्तार
कटनी। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गांधीगंज निवासी युवक को गांजा की तस्करी करते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से करीब 1.340 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 14 हजार रुपए बताई जा रही है। यह कार्यवाही थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राखी पाण्डेय के नेतृत्व में की गई।
जिले में नशे के अवैध कारोबार पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में दो दिनों में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, 6 नवंबर को पुलिस टीम गिरजा घाट मैदान क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी झाड़ियों के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस को देख वह घबराने लगा और अपने हाथ में लिए थैले को छिपाने का प्रयास करने लगा। जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने अपना नाम गोलू उर्फ गौरव निषाद पिता स्व. भगवानदास निषाद (28 वर्ष), निवासी गांधीगंज प्रेस गली कटनी बताया। थैला खोलने पर उसमें गांजा बरामद हुआ, जिसे तौलने पर 1.340 किलो पाया गया। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि गोलू निषाद एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से ही 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.जिनमें मारपीट, अवैध वसूली, अवैध शस्त्र व शराब कारोबार से जुड़े मामले शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed