कटनी-उमरिया रेंज में डीजल चोरों का आतंक खत्म,गिरोह पर पुलिस का शिकंजा तीन चोर गिरफ्तार चोरी का माल और वाहन जब्त रात की अंधेरी में करते थे डीजल की चोरी, दिन में बेचते थे कम दाम पर

0

कटनी-उमरिया रेंज में डीजल चोरों का आतंक खत्म,गिरोह पर पुलिस का शिकंजा तीन चोर गिरफ्तार चोरी का माल और वाहन जब्त
रात की अंधेरी में करते थे डीजल की चोरी, दिन में बेचते थे कम दाम पर
कटनी।। बड़वारा पुलिस ने डीजल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी गया डीजल और चारपहिया वाहन जब्त किया है। थाना बड़वारा में 4 नवंबर 2025 को अजीत यादव पिता छोटेलाल यादव 26 वर्ष निवासी नन्हवारा सेझा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह ग्राम जैतपुर, जिला उमरिया का रहने वाला है और ड्राइवरी का कार्य करता है। उसने बताया कि 3 नवंबर की रात वह ट्रक क्रमांक एमपी 21 एच 1111 को लेकर गोटउदे माइंस से पत्थर लोड कर मां शारदा फैक्ट्री नन्हवारा सेझा पहुंचा था। रात अधिक होने से फैक्ट्री का गेट बंद था, जिसके चलते उसने ट्रक गेट के बाहर खड़ा कर वहीं पर सो गया।
सुबह लगभग 6:30 बजे जब वह उठा तो देखा कि ट्रक के डीजल टैंक की जाली टूटी हुई थी और लगभग 125 लीटर (कीमत ₹11,500) डीजल चोरी हो गया था। मामले की शिकायत पर थाना बड़वारा में अपराध क्रमांक दर्ज किया गया और पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने पूर्व में डीजल चोरी में लिप्त संदेहियों की तलाश की और मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया शुभम लोनी पिता राजेश लोनी (23 वर्ष) निवासी लोढ़ा, थाना कोतवाली उमरिया आशीष चौधरी पिता रामजीलाल चौधरी (21 वर्ष) निवासी ग्राम स्लीमनाबाद, थाना स्लीमनाबाद लाल सिंह पिता वीरभान सिंह (56 वर्ष) निवासी ग्राम अखड़ार, थाना चंदिया, जिला उमरिया पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सुनसान सड़कों के किनारे खड़े ट्रकों के डीजल टैंकों का लॉक तोड़कर डीजल चोरी करते थे और चोरी का माल चारपहिया वाहन से ले जाकर लाल सिंह के घर में कम दामों पर बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गया डीजल, डीजल चोरी में प्रयुक्त वाहन और अन्य साक्ष्य जब्त कर लिए हैं। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed