राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगाँठ पर कल प्रातः 8.15 बजे होगी मैराथन दौड़
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगाँठ पर कल
प्रातः 8.15 बजे होगी मैराथन दौड़
कटनी।। राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगाँठ को कटनी जिले में समारोह पूर्वक आयोजित किया जा रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार 7 नवम्बर 2025 को प्रातः 08:15 बजे बस स्टैंड ऑडिटोरियम भवन से चांडक चौक तक मैराथन दौड़ आयोजित की गई है। इसके बाद प्रातः 09:00 बजे जिला मुख्यालय स्तर पर नगर निगम आडिटोरियम भवन कटनी में वंदे मातरम राष्ट्रगीत का गायन तथा प्रातः 10:00 बजे मानीय प्रधानमंत्री जी के संबोधन के सीधे प्रसारण को देखने और सुनने की व्यवस्था की गई है।