होनहार छात्रों ने आकाश नेशनल टैलेंट हंट परीक्षा में चमकाया नाम गर्वित, उदित, देवांश, अनुष्का और हिमाक्षी ने किया जिले को गौरवान्वित
होनहार छात्रों ने आकाश नेशनल टैलेंट हंट परीक्षा में चमकाया नाम गर्वित, उदित, देवांश, अनुष्का और हिमाक्षी ने किया जिले को गौरवान्वित
कटनी।। शिक्षा जगत में एक बार फिर जिले के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जेईई एवं नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की दिशा में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करने वाले प्रतिष्ठित आकाश इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित आकाश नेशनल टैलेंट हंट परीक्षा ANTHE में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। देशभर में आयोजित इस परीक्षा में जिले के कई विद्यार्थियों ने न केवल मध्यप्रदेश स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी उल्लेखनीय रैंक हासिल कर कटनी का नाम रोशन किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्वित खंडेलवाल कक्षा 10वीं ने मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान एवं ऑल इंडिया में 125वीं रैंक प्राप्त की। उदित मलिक कक्षा 12वीं ने एमपी में 14वीं और ऑल इंडिया में 317वीं रैंक हासिल की। देवांश राज तिवारी कक्षा 12वीं ने एमपी में 23वीं और ऑल इंडिया में 537वीं रैंक प्राप्त की। अनुष्का सिंह बघेल कक्षा 12वीं ने एमपी में 29वीं और ऑल इंडिया में 1122वीं रैंक हासिल की। हिमाक्षी खन्ना कक्षा 10वीं ने एमपी में 132वीं और ऑल इंडिया में 3239वीं रैंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की। इन उत्कृष्ट उपलब्धियों के उपलक्ष्य में आकाश इंस्टीट्यूट में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें टॉप रैंकर छात्रों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। संस्था के अधिकारियों ने विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता जिले के लिए गौरव की बात है और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। यह उपलब्धि न केवल छात्रों की लगन और परिश्रम का परिणाम है, बल्कि कटनी जिले के शैक्षणिक वातावरण की प्रगति का भी प्रतीक है।