कटायेघाट मेला में फिल्मों और नृत्य से सजेगी प्रेरणा व मनोरंजन की शामें 9 नवंबर तक होगा रंगारंग आयोजन
कटायेघाट मेला में फिल्मों और नृत्य से सजेगी प्रेरणा व मनोरंजन की शामें 9 नवंबर तक होगा रंगारंग आयोजन
कटनी।। श्री बजरंग कटायेघाट मेला वर्ष 2025 का आयोजन 9 नवंबर तक कटनी नदी के किनारे स्थित कटायेघाट में किया जा रहा है। पारंपरिक आकर्षणों के साथ इस वर्ष मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएँ, विज्ञान प्रदर्शनी और कई रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य नागरिकों में उत्साह, सीख और सामाजिक एकता का संदेश फैलाना है। इस बार जनहित एवं सामाजिक संदेशों के प्रसार के उद्देश्य से मेला परिसर में प्रेरणादायक फिल्मों का निःशुल्क प्रदर्शन भी किया जाएगा। मेला प्रांगण में आज शुक्रवार 7 नवंबर की शाम 6 बजे से चर्चित फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’प्रदर्शित की जाएगी। इसके साथ ही शानदार दीवाली नृत्य कार्यक्रम भी आयोजन की शोभा बढ़ाएगा। वहीं शनिवार, 8 नवंबर को दर्शक देख सकेंगे बच्चों और युवाओं को प्रेरित करने वाली लोकप्रिय फिल्म आई एम कलाम। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक तथा निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित मेला स्थल पर पहुँचकर इन मनोरंजक व शिक्षाप्रद आयोजनों का आनंद लें और सामाजिक संदेशों से प्रेरणा प्राप्त करें।