दद्दाधाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए निःशुल्क बस सेवा शुरू मिशन चौक से दद्दाधाम तक श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक आवागमन व्यवस्था
दद्दाधाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए निःशुल्क बस सेवा शुरू
मिशन चौक से दद्दाधाम तक श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक आवागमन व्यवस्था
कटनी।। झिंझरी स्थित दद्दाधाम में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं शिवलिंग निर्माण, महारुद्राभिषेक जैसे धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दद्दा शिष्य मंडल द्वारा निःशुल्क बस सेवा प्रारंभ की गई है। शिष्य मंडल के अनुसार यह सेवा 10 नवम्बर सोमवार से नियमित रूप से मिशन चौक और दद्दाधाम के बीच उपलब्ध रहेगी। श्रद्धालु इस निःशुल्क बस सेवा के माध्यम से महोत्सव स्थल तक आसानी से पहुंच सकेंगे और वापसी के लिए भी इसका लाभ ले सकेंगे। आयोजन समिति ने बताया कि यह व्यवस्था विशेष रूप से माताओं, बहनों एवं वृद्ध श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर की गई है, ताकि वे सहजता से दद्दाधाम पहुंचकर धार्मिक अनुष्ठानों में सहभागिता कर सकें। दद्दा शिष्य मंडल ने नगरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लें और दद्दा जी के दिव्य आशीर्वाद एवं पुण्यलाभ का लाभ प्राप्त करें।