दद्दा धाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में अभिनेता आशुतोष राणा ने दर्ज कराई आस्था से ओतप्रोत उपस्थिति, समाधि स्थल पर मत्था टेक भावविभोर हुए

0

दद्दा धाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में अभिनेता आशुतोष राणा ने दर्ज कराई आस्था से ओतप्रोत उपस्थिति, समाधि स्थल पर मत्था टेक भावविभोर हुए


कटनी।। झिंझरी स्थित दद्दा धाम में जारी भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान आज फिल्म जगत के प्रख्यात अभिनेता आशुतोष राणा ने अपनी गहरी आस्था और श्रद्धा का परिचय देते हुए धाम में पहुंचकर दद्दा जी की समाधि स्थल पर मत्था टेका। राणा कुछ देर समाधि स्थल पर मौन ध्यानमग्न बैठे रहे और वहां के आध्यात्मिक वातावरण में पूर्ण रूप से लीन हो गए। आशुतोष राणा ने दद्दा धाम के प्रति अपनी गहरी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि “यह स्थान केवल उपासना का नहीं, बल्कि आत्मिक ऊर्जा और सामाजिक समरसता का केंद्र है। दद्दा जी की कृपा हर उस व्यक्ति पर बनी रहती है जो सच्चे मन से यहां आता है।” उन्होंने आयोजन समिति एवं दद्दा शिष्य मंडल के सदस्यों से सौहार्दपूर्ण चर्चा करते हुए महोत्सव की सुसंगठित व्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना की। अभिनेता राणा ने कहा कि दद्दा धाम जैसे धार्मिक स्थलों का समाज में विशेष महत्व है, जहां भक्ति, सेवा और संस्कारों का संगम होता है।
उनकी इस उपस्थिति से श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह का संचार हुआ। अनेक भक्तों ने कहा कि आशुतोष राणा का इस आयोजन से जुड़ना यह दर्शाता है कि दद्दा धाम की आस्था की ऊर्जा अब राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने प्रभाव का विस्तार कर रही है। आस्था, संस्कृति और एकता का प्रतीक बना दद्दा धाम महोत्सव, जिसमें अभिनेता राणा की आध्यात्मिक उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक गरिमा व प्रेरणा से भर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed