दद्दा धाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान यातायात में बदलाव, पुलिस ने जारी की अपील
दद्दा धाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान यातायात में बदलाव, पुलिस ने जारी की अपील
कटनी।। झिंझरी स्थित दद्दा धाम में 9 नवंबर से 13 नवंबर 2025 तक आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में देशभर से प्रसिद्ध कथावाचकों, भजन गायकों एवं साधु-संतों का आगमन होने जा रहा है। आयोजन के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है।
यातायात पुलिस ने बताया कि बिलहरी नाका से पीरबाबा तक का मार्ग श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण प्रभावित रहेगा। नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी —
पीरबाबा से शहर एवं शहर से पीरबाबा की ओर जाने वाले कमर्शियल वाहन (लोडर, पिकअप आदि) बिलहरी मोड़ से गुलवारा ब्रिज मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।
जबलपुर की ओर आने-जाने वाली बसें भी बिलहरी नाका से गुलवारा ब्रिज होते हुए संचालित की जाएंगी।
नो एंट्री में मिलने वाली छूट 9 से 13 नवंबर तक दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक जेल मोड़ से बिलहरी नाका मार्ग पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
इस दौरान बिलहरी से जेल मोड़ आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में सत्संग भवन से होकर बिलहरी मोड़ मार्ग उपयोग करने की अपील की गई है। यातायात पुलिस ने आमजन और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें, पुलिस की दिशा-निर्देशों का पालन करें और धैर्य व अनुशासन बनाए रखें, ताकि आयोजन सुचारु रूप से संपन्न हो सके।