पांच दिवसीय श्री बजरंग कटायेघाट मेले का भव्य समापन, विजेता प्रतिभागियों को मिला सम्मान महापौर प्रीति सूरी ने दी शुभकामनाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और इनामी दंगल बने आकर्षण का केंद्र

0

पांच दिवसीय श्री बजरंग कटायेघाट मेले का भव्य समापन, विजेता प्रतिभागियों को मिला सम्मान
महापौर प्रीति सूरी ने दी शुभकामनाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और इनामी दंगल बने आकर्षण का केंद्र
कटनी।। नगर निगम कटनी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय श्री बजरंग कटायेघाट मेला का रविवार 9 नवंबर को उत्साह और हर्षोल्लास के साथ समापन किया गया। समापन समारोह में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में नगर निगम के जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, नागरिक, छात्र-छात्राएं और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मेले के अंतिम दिवस में बच्चों के गायन, नृत्य, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ ही रोचक इनामी दंगल का आयोजन किया गया, जिसने दर्शकों को खूब रोमांचित किया।
महापौर सूरी ने अपने संबोधन में कहा कि “मेले के इस मंच से नगर के बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर मिला है।” उन्होंने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो बच्चे इस बार विजेता नहीं बन सके, वे निराश न हों और निरंतर प्रयास करते रहें। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि अगले वर्ष मेले को और भी भव्य स्वरूप में आयोजित किया जाएगा।
महापौर प्रीति सूरी, निगमायुक्त तपस्या परिहार के निर्देशन में इस वर्ष मेले को आधुनिक साज-सज्जा और विविध सांस्कृतिक गतिविधियों से सुसज्जित किया गया था। मेले के दौरान प्रतिदिन विज्ञान प्रदर्शनी, एकल गायन, सामूहिक नृत्य, निबंध प्रतियोगिता, फिल्म प्रदर्शन, दंगल, कबड्डी, खो-खो, और वॉलीबॉल प्रतियोगिता जैसे आयोजन हुए।
शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से आए दुकानदारों की दुकानें तथा अजमेर से आए झूले बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे।
समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं तथा नगर निगम के 53 अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


प्रतियोगिताओं के विजेता:
एकल गायन प्रतियोगिता: वर्ग ‘अ’ में शौर्य मेहतो, वर्ग ‘ब’ में सृष्टि दहायत, वर्ग ‘स’ में धैर्य उपाध्याय।
निबंध प्रतियोगिता: वर्ग ‘ब’ में दृष्टि उरमलिया, वर्ग ‘स’ में रागिनी प्रजापति।
रिकॉर्ड डांस: वैष्णवी निषाद, अनीका जैन और सत्यांशी शर्मा ने अपने वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
फैंसी ड्रेस: दिव्यांश तिवारी, ओजस जैन और ओमचंद चौधरी रहे विजेता।
विज्ञान प्रदर्शनी: स्थिर मॉडल में समीर महोबिया, ऋतिक पटेल; चलित मॉडल में यशिका रैकवार, मुस्कान बानो; चार्ट मॉडल में रौनक गुप्ता एवं ऋषि कोरी को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा खेल प्रतियोगिताओं — कबड्डी, खो-खो और वॉलीबॉल — में भी विभिन्न वर्गों के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
महापौर सूरी ने पूर्व प्राचार्य सुश्री राजेंद्र कौर लांबा को उत्कृष्ट संचालन के लिए विशेष धन्यवाद दिया और मेले की सफलता में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों, कोचों और सहयोगी विजन संस्था की सराहना की, जिन्होंने स्वच्छता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों को प्रेरित किया।


समापन समारोह में एमआईसी सदस्य सुभाष साहू, डॉ. रमेश सोनी, बीना बैनर्जी, तुलसा गुलाब बेन, पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी, चमनलाल आनंद, पार्षद वंदना यादव, रेखा तिवारी, शकुंतला सोनी, सुखदेव चौधरी, पूर्व पार्षद गुलाब बेन, उपायुक्त शैलेश गुप्ता, राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, सहायक यंत्री आदेश जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
मेले की सफलता में प्राचार्या सुमनलता सोलंकी, रूप भास्कर, मनोज चौधरी, संजय वाजपेई, शिवा मिश्रा और विभिन्न स्कूलों के कोचों की भूमिका भी उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed