पचमढ़ी में कांग्रेस जिलाध्यक्षों से राहुल गांधी की आत्मीय मुलाकात, कटनी के दोनों अध्यक्षों को मिला सानिध्य

0

पचमढ़ी में कांग्रेस जिलाध्यक्षों से राहुल गांधी की आत्मीय मुलाकात, कटनी के दोनों अध्यक्षों को मिला सानिध्य
कटनी।। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत पचमढ़ी में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रदेशभर के कांग्रेस जिलाध्यक्षों को पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का सानिध्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर कटनी जिले से जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला और जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सौरभ सिंह ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने प्रदेशभर से आए जिला अध्यक्षों और उनके परिवारों से आत्मीय भेंट की। उन्होंने सभी से संगठन की मजबूती, जनसंपर्क और पार्टी के भविष्य की दिशा पर खुलकर चर्चा की। राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं और उनके परिजनों के साथ भोजन भी ग्रहण किया, जिससे पूरे शिविर का माहौल पारिवारिक और सौहार्दपूर्ण बन गया।
कटनी शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला और ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि राहुल गांधी सहित वरिष्ठ नेताओं ने शिविर में कई महत्वपूर्ण राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी की सहजता, विनम्रता और पारिवारिक व्यवहार ने सभी जिला अध्यक्षों को गहराई से प्रभावित किया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक सुनील मिश्रा ने कहा कि “राहुल गांधी ने पचमढ़ी में जिला अध्यक्षों से एक पारिवारिक रिश्ता बनाया है। अब यह जिम्मेदारी हम सबकी है कि उसी आत्मीयता के साथ प्रत्येक कांग्रेसजन से संबंध जोड़ा जाए। संगठन की मजबूती और जनता की सेवा इसी रिश्ते पर आधारित रहेगी।” पचमढ़ी प्रशिक्षण शिविर से लौटे नेताओं में नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिला है। माना जा रहा है कि यह संवाद प्रदेश कांग्रेस संगठन में नई स्फूर्ति का संचार करेगा और आगामी राजनीतिक रणनीति को दिशा प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *