दद्दा धाम में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ यादव एवं नगरीय प्रशासन मंत्री का महापौर ने किया आत्मीय स्वागत
दद्दा धाम में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ यादव एवं नगरीय प्रशासन मंत्री का महापौर ने किया आत्मीय स्वागत
कटनी।। श्री कृष्ण दद्दा धाम में आयोजित हो रहे पांच दिवसीय दद्दा महोत्सव में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बुधवार शाम जिले के झिंझरी स्थित हेलीपेड पर आगमन हुआ। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान निगम के मेयर इन काउंसिल सदस्यों एवं पार्षद द्वारा भी मुख्यमंत्री डॉ यादव का पुष्पगुच्छ एवं पुष्पमाला से स्वागत किया गया। इसके पूर्व महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने झिंझरी स्थित श्रीकृष्ण वृद्धाश्रम प्रांगण, दद्दा धाम में शिरकत करने पहुंचे नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए नगर विकास के संबंध में चर्चा की और श्रद्धा के साथ दद्दा जी की समाधि को प्रणाम किया तथा पूजा -अर्चना कर पुष्पमाला अर्पित की। तत्पश्चात उन्होंने विग्रह में विराजमान दद्दा जी की प्रतिमा पर पुष्प समर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।