यातायात पुलिस का जागरूकता मिशन, रघुराज स्कूल में बच्चों को दिए सुरक्षा के सूत्र
शहडोल। भविष्य के जिम्मेदार नागरिकों को सुरक्षित सड़क व्यवहार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस शहडोल ने रघुराज स्कूल में मंगलवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में छात्रों को न केवल यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई, बल्कि उन्हें व्यावहारिक उदाहरणों और वीडियो के माध्यम से सुरक्षित यातायात की महत्ता भी समझाई गई।कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों को बुनियादी ट्रैफिक नियमों से अवगत कराते हुए हुई। अधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में बताया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण किए बिना और वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किए बिना वाहन चलाना कानूनन अपराध है। छात्रों को समझाया गया कि ऐसी गतिविधियाँ दुर्घटना का कारण बन सकती हैं, इसलिए जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए नियमों का पालन करना आवश्यक है।

बच्चों को हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग पर विशेष रूप से जागरूक किया गया। अधिकारियों ने उदाहरण देकर बताया कि सड़क दुर्घटना के दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट जीवनरक्षक का काम करते हैं। इस दौरान जागरूकता वीडियो प्रदर्शित किए गए, जिनमें सड़क पर होने वाली आम गलतियाँ और उनकी गंभीरता को सरल तरीके से दिखाया गया था। छात्रों ने इन वीडियो को अत्यंत रूचि के साथ देखा।
यातायात पुलिस टीम ने स्कूल प्रबंधन को भी विशेष निर्देश दिए। कहा गया कि जो छात्र मोटरसाइकिल से स्कूल आते हैं, उनके अभिभावकों को पैरेंट–टीचर मीटिंग में कड़े शब्दों में समझाइश दी जाए, ताकि नाबालिग वाहन चलाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जा सके। टीम ने यह भी कहा कि सुरक्षित यातायात व्यवहार केवल बच्चों की नहीं बल्कि परिवार की भी संयुक्त जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में हिट एंड रन पीड़ित प्रतिकर योजना, सड़क दुर्घटना के दौरान मिलने वाली कैशलेस उपचार सुविधा और राहवीर योजना की भी जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि दुर्घटना की स्थिति में किस प्रकार प्रथम सहायता दी जाए और किस नंबर पर सूचना देना जरूरी होता है। इस जानकारी ने छात्रों में सड़क सुरक्षा को लेकर सकारात्मक जागरूकता पैदा की।

अंत में छात्रों से यातायात नियमों पर आधारित प्रश्न पूछे गए। सही जवाब देने वाले बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किया गया, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और बढ़ गया।
इस अवसर पर यातायात पुलिस बल से सूबेदार प्रियंका शर्मा एवं प्रधान आरक्षक विवेकानंद तिवारी मौजूद रहे। स्कूल प्रबंधन ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल बच्चों में सुरक्षित यातायात की आदत विकसित करने में बेहद महत्वपूर्ण है।