सतर्क रहो.सुरक्षित रहो पुलिस और SBI के संयुक्त अभियान में 300 से अधिक छात्रों ने लिया साइबर सुरक्षा का संकल्प

0

सतर्क रहो.सुरक्षित रहो पुलिस और SBI के संयुक्त अभियान में 300 से अधिक छात्रों ने लिया साइबर सुरक्षा का संकल्प
कटनी।। डिजिटल भारत को साइबर-सुरक्षित बनाने की दिशा में पुलिस ने एक और मजबत कदम बढ़ाया। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में SVP इंग्लिश मीडियम स्कूल में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 300 से अधिक उत्साही छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर एवं आरक्षक चंदन प्रजापति ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से बच्चों को सिखाए गए जीवन-रक्षक टिप्स -फ्रॉड कॉल, फिशिंग लिंक, फेक KYC, OTP एवं UPI ठगी से कैसे बचें सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल और ब्लैकमेलिंग के खतरे, मजबूत पासवर्ड, 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और सुरक्षित ऐप डाउनलोड के नियम
एक सच्ची घटना ने सबको हिला दिया- साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर (तत्कालीन थाना प्रभारी माधव नगर) ने बताया कि करीब साल भर पहले माधव नगर क्षेत्र के एक स्कूल व्हाट्सएप ग्रुप में ठग ने महिला शिक्षक की क्लोन DP लगाकर बच्चों से अश्लील फोटो माँगे थे। बच्चों की तुरंत सूचना, शिक्षकों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से अपराध होने के पूर्व ही समस्या का समाधान कर दिया गया था। यह वास्तविक केस सुनकर पूरा सभागार सन्न रह गया और हर बच्चे ने ठान लिया-हम सतर्क रहेंगे। SBI के प्रबंधक शिवम ठाकुर एवं अनिकेत माहेश्वरी (SBI नेवी) ने असली बैंकिंग फ्रॉड के केस समझाए। कठपुतली नाटक “ठग का जाल” ने हँसते-हँसाते बच्चों को साइबर ठगी की पूरी कहानी सिखा दी। बच्चों ने साइबर सुरक्षा की सामूहिक शपथ ली। जागरूकता पर्चे, स्टिकर, पत्रिकाएँ वितरित किए गए। सबसे सक्रिय बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed