संगठनात्मक महा-सम्मेलन मे कांग्रेस की शक्ति प्रदर्शन मे प्रभारी हरीश चौधरी ने रणनीति सौंपी, एसआईआर पर चुनाव आयोग को घेरा संगठन को दी एकजुट रहने की सीख

0

संगठनात्मक महा-सम्मेलन मे कांग्रेस की शक्ति प्रदर्शन मे प्रभारी हरीश चौधरी ने रणनीति सौंपी, एसआईआर पर चुनाव आयोग को घेरा संगठन को दी एकजुट रहने की सीख


कटनी।। मध्य प्रदेश अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं मार्गदर्शन में आज दिनांक 21 नवंबर 2025 को जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण की समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में प्रभारी श्री चौधरी ने आगामी संगठनात्मक गतिविधियों, रणनीतियों और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखते हुए संगठन को और अधिक मजबूत, सक्रिय एवं एकजुट बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। बैठक ने कांग्रेस संगठन की एकता, शक्ति और दिशा को नई मजबूती प्रदान की।

कटनी आगमन पर हरीश चौधरी ने कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मनोबल

शहर व ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्षों अमित शुक्ला एवं सौरभ सिंह ने हरीश चौधरी का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने संगठनात्मक बैठक लेने के साथ–साथ कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत चर्चा कर जमीनी हालातों का फीडबैक लिया।
शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला ने बताया कि प्रभारी चौधरी ने संगठन मजबूती और प्रदेश भर में चल रही SIR विशेष सघन पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। सह प्रभारी रणविजय सिंह लोचव और जिला प्रभारी वीरेंद्र द्विवेदी भी साथ रहे।
ग्रामीण अध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि संगठन प्रभारी ने समन्वय समिति की बैठक लेकर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस की गतिविधियों को मजबूत करने के निर्देश दिए तथा बीएलए-2 की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की सलाह दी। महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवा दल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
एसआईआर प्रक्रिया पर हरीश चौधरी का सीधा आरोप:-लोकतंत्र और विपक्ष को खत्म करने का षड्यंत्र
पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने एसआईआर प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से कांग्रेस समर्थक परिवारों के नाम निशाने पर लेकर काटे जा रहे हैं।
यह देश के संविधान और लोकतंत्र पर करारा आघात है। एसआईआर प्रक्रिया को असंवैधानिक तरीके से डिजाइन किया गया है, बिहार में जो हुआ वही अब अन्य राज्यों में दोहराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भी सभी कांग्रेस इकाइयों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। कांग्रेस एसआईआर प्रक्रिया के खिलाफ नहीं है, बल्कि इसकी पारदर्शिता सुनिश्चित करना चाहती है, जो हर मतदाता का अधिकार है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग भाजपा के लिए काम कर रहा है।
भाजपा वोट चोरी के लिए एसआईआर को हथियार बनाना चाहती है। आयोग की चुप्पी प्रशासनिक विफलता नहीं, बल्कि मिलीभगत लगती है। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो कांग्रेस जन आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री चौधरी ने आयोग को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने रवैये में सुधार करे। लोकतांत्रिक संस्थाओं में जनता का विश्वास पहले से ही कमजोर है, ऐसे में आयोग का आचरण अत्यंत निराशाजनक है। उसे सिद्ध करना होगा कि वह भाजपा के साये में नहीं बल्कि भारत की जनता के प्रति अपनी संवैधानिक निष्ठा निभा रहा है। उन्होंने बताया कि कटनी जिले में समीक्षा बैठक के दौरान यह तय किया गया कि कांग्रेस कार्यकर्ता
बीएलओ शहर, जिला व ब्लॉक अध्यक्ष निरंतर सतर्क रहेंगे और असली मतदाताओं को हटाने अथवा फर्जी मतदाताओं को जोड़ने की प्रत्येक कोशिश का पर्दाफाश करेंगे।
अंत में हुई यह बैठक संगठनात्मक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुई, जिसने आगामी चुनावी तैयारियों, SIR प्रक्रिया की निगरानी और संगठन विस्तार को नई गति प्रदान की।

बैठक में उपस्थित रहे प्रमुख पदाधिकारी
सह प्रभारी रणविजय सिंह लोचव, शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला, ग्रामीण अध्यक्ष सौरभ सिंह, जिला प्रभारी वीरेंद्र द्विवेदी, विक्रमादित्य सिंह, नीरज सिंह बघेल, कर्ण सिंह चौहान, राजेश चौबे, रजनी वर्मा, माधुरी जैन, विजय पटेल, रागिनी मनोज गुप्ता, मोहम्मद इजरायल, मुकेश परोहा, शुभम मिश्रा सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed