सांसद ने 25 नवम्बर से प्रारम्भ हो रहे सांसद खेल महोत्सव की समीक्षा की
सांसद ने 25 नवम्बर से प्रारम्भ हो रहे सांसद खेल महोत्सव की समीक्षा की
कटनी। खजुराहो–कटनी लोकसभा के सांसद तथा भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने 25 नवंबर से प्रारम्भ होने वाले सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने महोत्सव के शुभारंभ स्थल दीनदयाल खेल परिसर का निरीक्षण किया और वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर भारी संख्या में जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों व अधिकारियों की उपस्थिति रही। निरीक्षण के बाद श्री शर्मा ने खेलों से जुड़े खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों तथा आयोजन समिति से मुलाकात की। उन्होंने खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप युवाओं को खेलों से जोड़ना, उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देना तथा ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को उभारना इस महोत्सव का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि यह महोत्सव लगभग एक माह तक चलेगा, जिसमें विभिन्न खेल स्पर्धाएँ आयोजित की जाएँगी और सभी आयु वर्ग के प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर सकेंगे। सांसद ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल खिलाड़ियों को मंच प्रदान करते हैं बल्कि स्वस्थ प्रतियोगिता, अनुशासन और टीम भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं। श्री शर्मा ने आयोजन समिति को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक प्रतिभागी को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ और आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विभाग समन्वयपूर्वक कार्य करें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस वर्ष का सांसद खेल महोत्सव अभूतपूर्व उत्साह और उत्कृष्टता का उदाहरण बनेगा। इस दौरान सांसद श्रीशर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय खेल परिसर फारेस्टर प्ले ग्राउंड में करोड़ों की लागत से चल रहे निर्माणकार्यों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद व्ही.डी.शर्मा ने बताया कि शहर में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ आगामी 25 नवंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय खेल परिसर फारेस्टर प्ले ग्राउंड में धूमधाम से होगा तथा इसका समापन पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन 25 दिसंबर को होगा। सांसद श्री शर्मा ने बताया खजुराहो-कटनी संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव को शुभारंभ कटनी में होगा तथा सेमीफाइनल खजुराहों में और फाइनल पन्ना में होगा। सांसद ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव ग्राम पंचायत से लेकर ब्लॉक स्तर और लोकसभा क्षेत्र स्तर तक आयोजित किया जा रहा है।