ख़ूँख़ार नक्सली हिड़मा के एनकाउंटर को फर्जी बताने वाले दिग्विजय सिंह के बयान पर सांसद विष्णुदत्त शर्मा की कड़ी प्रतिक्रिया, की कार्रवाई की मांग
ख़ूँख़ार नक्सली हिड़मा के एनकाउंटर को फर्जी बताने वाले दिग्विजय सिंह के बयान पर सांसद विष्णुदत्त शर्मा की कड़ी प्रतिक्रिया, की कार्रवाई की मांग
कटनी। खजुराहो–कटनी सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने नक्सली हिड़मा के एनकाउंटर को फर्जी बताने वाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह का यह बयान न केवल देश विरोधी है, बल्कि सीधे-सीधे नक्सलियों का समर्थन करने जैसा है।
सांसद शर्मा ने आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं है जब दिग्विजय सिंह ने सुरक्षा बलों के मनोबल को ठेस पहुंचाने वाला बयान दिया हो। इससे पहले भी वे बटाला हाउस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठा चुके हैं। मीडिया के प्रश्न का जवाब देते उन्होंने कहा कि सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिक जो देश की सुरक्षा के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर देते हैं ऐसा बयान देना उनके शौर्य, साहस और शहादत का अपमान है। सांसद शर्मा ने मांग की कि माननीय न्यायालय को इस मामले में स्वतः संज्ञान लेकर दिग्विजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने दिग्विजय सिंह के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि देश के जवानों के मनोबल से खिलवाड़ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दिग्विजयसिंह के इस बयान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि कोई हमारे सुरक्षाबलों के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी करने की हिम्मत न करे।