सौ फीसदी डिजिटाइजेशन करने वाले बीएलओ को कलेक्टर ने किया सम्मानित विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण
सौ फीसदी डिजिटाइजेशन करने वाले बीएलओ को कलेक्टर ने किया सम्मानित
विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण
कटनी।। जिले में मतदाताओं के गणना फॉर्मों के डिजिटाइजेशन कार्य को गति देने के उद्देश्य से कलेक्टर आशीष तिवारी ने शुक्रवार को विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया।
कलेक्टर ने मतदान केंद्र क्रमांक 162, दिघी की बीएलओ सुनीता पटेल तथा सहयोगी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता केवट और रोजगार सहायक रश्मि निषाद को 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण करने पर पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। वहीं मतदान केंद्र क्रमांक 138 पुरैनी के बीएलओ पुष्पेन्द्र सिंह बहेलिया द्वारा 97.93 प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूरा किए जाने पर उनकी भी प्रशंसा कर सम्मानित किया गया।
कलेक्टर तिवारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को एसडीएम कार्यालय में आमंत्रित कर उनके साथ चाय पी और अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि जिले के अन्य बीएलओ भी इनसे प्रेरणा लें और मतदाता सूची को त्रुटिहीन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर तिवारी ने मतदान केंद्र क्रमांक 57 में बीएलओ ऐप पर स्वयं चार मतदाताओं के गणना पत्रकों का डाटा दर्ज किया। उन्होंने बीएलओ से मतदाता संख्या, गणना पत्रक वितरण की स्थिति और अपलोड प्रगति सहित अन्य जानकारियाँ प्राप्त कीं।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी गणना पत्रकों का शत–प्रतिशत डिजिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने विजयराघवगढ़ बाजार में मतदाताओं से चर्चा कर बीएलओ को सहयोग प्रदान करने की अपील की और डोर-टू-डोर सर्वे का भी निरीक्षण किया।
आंगनवाड़ी केंद्र में गतिविधियों का भी लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर वार्ड क्रमांक 5 स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचे, जहाँ ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के तहत संचालित गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने एएनएम से टीकाकरण की ड्यू लिस्ट, गर्भवती महिलाओं की स्थिति, अनमोल पोर्टल में एएनसी पंजीयन, गर्भपात एवं डिलीवरी अपडेट तथा यूविन पोर्टल में बच्चों की प्रविष्टियों की जानकारी ली। दोपहर 1 बजे तक 6 में से 3 बच्चों का टीकाकरण तथा 6 में से 3 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच पूरी हो चुकी थी।
कलेक्टर के भ्रमण में एसडीएम विजयराघवगढ़ विवेक गुप्ता, तहसीलदार मनीष शुक्ला, खंड चिकित्सा अधिकारी, सिविल अस्पताल तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।