ज्ञानोदय स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, बसों की हुई सख़्त जांच
शहडोल। ज्ञानोदय स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अगुवाई यातायात पुलिस की सूबेदार प्रियंका शर्मा ने की। कार्यक्रम में बच्चों को सुरक्षित यातायात से जुड़े महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी गई। बच्चों को समझाया गया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने और वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने से पहले वाहन न चलाएँ। स्कूल आने के लिए साइकिल का उपयोग करने या स्पीड लिमिट वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी को हेलमेट के साथ चलाने की सलाह दी गई।
सूबेदार प्रियंका शर्मा ने बच्चों को पैदल चलने के नियमों के साथ ग्रीन क्रॉस कोड की विस्तृत जानकारी दी। हिट-एंड-रन पीड़ित प्रतिकार योजना, राहगीर योजना तथा कैशलैस उपचार योजना के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों से यातायात नियमों पर प्रश्न पूछे गए और सही जवाब देने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही बच्चों की साइकिलों में आगे-पीछे रेट्रो रिफ्लेक्टिव रेडियम भी चिपकाए गए।

कार्यक्रम के बाद सूबेदार प्रियंका शर्मा के निर्देशन में बसों की व्यापक जांच की गई। बसों के फिटनेस, परमिट, बीमा, एचएसआरपी नंबर प्लेट, प्रेशर हॉर्न, इमरजेंसी एग्जिट विंडो, इमरजेंसी हैमर, फायर एक्सटिंग्विशर, फर्स्ट एड बॉक्स, किराया सूची तथा टिकट बुक की गहन जांच की गई। निरीक्षण के दौरान कई बसों में केवल 500 एमएल के फायर एक्सटिंग्विशर पाए गए, जिस पर चालकों को सलाह दी गई कि बस की यात्री क्षमता के अनुसार उचित क्षमता के फायर एक्सटिंग्विशर अनिवार्य रूप से रखें।