शातिर वाहन चोर चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे, 4 लाख की 6 मोटरसाइकिलें बरामद

0

शातिर वाहन चोर चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे, 4 लाख की 6 मोटरसाइकिलें बरामद
कटनी।। कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से थाना क्षेत्र में सक्रिय एक शातिर वाहन चोर को दबोचकर बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी कोतवाली राखी पाण्डेय द्वारा वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु बनाई गई विशेष कार्ययोजना और सक्रिय मुखबिर तंत्र के चलते यह कार्रवाई संभव हो सकी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने 23 नवम्बर 2025 को थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को दोपहिया वाहन चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रजनीश पाण्डेय पिता स्व. केशव प्रसाद पाण्डेय, उम्र 42 वर्ष, निवासी इंदिरा नगर थाना अमलाई, जिला शहडोल के रूप में हुई है।
आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से 6 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर पुलिस ने कुल 6 दोपहिया वाहन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि इन वाहनों से संबंधित अपराध क्रमांक 914/25, 934/25, 965/25, 966/25, 967/25 कोतवाली थाने में पंजीबद्ध हैं, जबकि एक अन्य वाहन वर्ष 2024 में चोरी किया गया था, जिसे धारा 41(1)4 जा.फौ. के तहत जब्त किया गया है।
बरामद वाहन एवं मूल्य
अप.क्र. 914/25 धारा 303(2) BNS – MP21ZE 6036 Hero HF Deluxe – ₹60,000
अप.क्र. 934/25 धारा 303(2) BNS – MP21ML 8256 TVS Sports – ₹60,000
अप.क्र. 965/25 धारा 303(2) BNS – MP21MC 1787 Hero Passion Pro – ₹60,000
अप.क्र. 966/25 धारा 303(2) BNS – MP21ML 9894 Honda Livo – ₹80,000
अप.क्र. 967/25 धारा 303(2) BNS – MP21MQ 7332 Honda Dream Deluxe – ₹75,000
धारा 41(1)4 जा.फौ. – MP21MK 4506 Honda Dream Yoga – ₹75,000
कोतवाली पुलिस टीम ने आरोपी को न्यायालय पेश करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी अकेले ही क्षेत्र में सक्रिय रहकर सुनसान इलाकों व भीड़भाड़ वाले बाजारों से मौके का फायदा उठाकर वाहन चोरी करता था। पूरी कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय के नेतृत्व में टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्रवाई में उनि. सिद्धार्थ राय, सउनि. विजय गिरी, प्र.आर. आशीष दुबे, रामपाल बागरी, पुष्पराज सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, आरक्षक मनु त्रिपाठी, दीपक तिवारी एवं मंसूर हुसैन का सराहनीय योगदान रहा।
कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में की गई इस कार्रवाई की शहरभर में प्रशंसा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed