सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ 25 नवंबर को,केंद्रीय मंत्री, प्रभारी मंत्री और सांसद की उपस्थिति में होगा का आयोजन
सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ 25 नवंबर को,केंद्रीय मंत्री, प्रभारी मंत्री और सांसद की उपस्थिति में होगा का आयोजन
कटनी।। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खेलो इंडिया और फिट युवा फार विकसित भारत अभियान के तहत 25 नवंबर को दोपहर 1 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय खेल मैदान फारेस्टर खेल मैदान में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ होगा। 25 दिसंबर तक चलने वाले इस सांसद खेल महोत्सव के संयोजक खजुराहो सांसद वीडी शर्मा हैं। सांसद खेल महोत्सव के आयोजन के मुख्य अतिथि केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री के एल मुरूगन होंगे। जबकि अध्यक्षता प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार भी उपस्थित रहेंगे। विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येन्द्र पाठक , विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल , बहोरीबंद विधायक प्रणय पाण्डे , सहित अरविंद पटेरिया , बृजेन्द्र प्रताप सिंह , प्रहलाद लोधी एवं राजेश वर्मा , दीपक टंडन , चन्द्रभान सिंह गौतम , बृजेन्द्र मिश्रा डब्बू भी मौजूद रहेंगे।