बेहतर कार्य करने वाले 20 बीएलओ व सहयोगी सहित 40व्यक्ति हुए सम्मानित,निगमायुक्त ने स्मृति चिन्ह,पेन,डायरी और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित.
बेहतर कार्य करने वाले 20 बीएलओ व सहयोगी सहित 40व्यक्ति हुए सम्मानित,निगमायुक्त ने स्मृति चिन्ह,पेन,डायरी और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित.
कटनी।। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम एसआईआर के अंतर्गत गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन में बेहतर कार्य करने वाले 93- मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ को रविवार को संयुक्त तहसील भवन में आयोजित कार्यक्रम में निगमायुक्त एवं नगर निगम क्षेत्र के लिए अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तपस्या परिहार और रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एस डी एम प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने 20 बीएलओ व सुपरवाइजर सहित उनके सहयोगियों को स्मृति चिन्ह,पेन,डायरी प्रशस्ति पत्र और पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान मुंडवारा विधानसभा क्षेत्र के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एस डी एम प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, तहसीलदार ग्रामीण अजीत तिवारी, तहसीलदार नगर आशीष अग्रवाल, नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह बघेल, हर्षवर्धन रामटेके व अवंतिका तिवारी और बीएलओ तथा बीएलओ सुपरवाइजर मौजूद रहे। निगमायुक्त सुश्री परिहार ने गणना पत्रक के डिजिटाइजेशन कार्य में अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मूवी टिकट भी दिया जायेगा।

अनुविभागीय/निर्वाचक रजिस् ट्रीकरण अधिकारी 93 मुडवारा में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण 2026 में SIR के तहत विधानसभा स् तर में मतदान केन् द्रों में गणना पत्रकों के डिजिटाईजेशन के कार्य में 80 प्रतिशत से अधिक उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं सुपरवाईजर को सम् मानित किया गया। इसमें बीएलओ सुपरवाईजर श्री अवधेश दाहिया मतदान केंद्र क्रमांक 271 से 280 तक में 80.10 प्रतिशत गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन करने पर सम् मानित किया गया। इसी प्रकार मतदान केन्द्र क्रमांक 273 के बीएलओ एम एल रैदास ने गणना पत्रक का 99.05 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया है। वहीं मतदान केन्द्र क्रमांक 291 देवरी सानी के बीएलओ त्रिलोक सिंह ने 98.85 फीसदी, मतदान केन्द्र क्रमांक 275 देवरी की बीएलओ प्रेमलता नामदेव ने 96.57फीसदी तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 49 मड़ई के बीएलओ चितेंन्द्र सिंह ने 95.89 फीसदी डिजिटाइजेशन कार्य पूरा कर अन्य बीएलओ के लिए मिसाल बन गये हैं। बीएलओ के सहयोगी ग्राम पंचायत सचिवों, ग्राम रोजगार सहायक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी स्मृति चिन्ह और डायरी पेन प्रदान कर सम्मानित किया गया।