होटल में पार्टी के दौरान सीलिंग गिरी
बच्चों को घंटों बंधक रखे जाने का आरोप
शहडोल। जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित होटल में 28 नवम्बर की रात आयोजित बच्चों की पार्टी के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार, लगभग 120 बच्चों ने होटल में 70 हजार रुपये के पैकेज पर कार्यक्रम बुक किया था। पार्टी के दौरान नाश्ते के बाद बच्चे डांस कर रहे थे, तभी मंच पर लगा बुके खिंच जाने से सीलिंग का एक हिस्सा अचानक नीचे गिर गया।
होटल मैनेजमेंट ने सीलिंग टूटने के लिए बच्चों को जिम्मेदार ठहराते हुए 10 हजार रुपये की अतिरिक्त मांग कर डाली। आरोप है कि बच्चों द्वारा राशि देने से इनकार करने पर होटल प्रबंधन ने उन्हें करीब दो से ढाई घंटे तक कमरे में बंद कर बंधक बनाकर रखा। खबर है कि इस दौरान प्रबंधन ने बच्चों के मोबाइल और घड़ी भी जमा करा लिया था, इस दौरान बच्चों ने अपने अभिभावकों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। काफी मशक्कत और बातचीत के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ तथा होटल पक्ष ने बच्चों को छोड़ा।
सूत्रों के अनुसार, बच्चों ने पूरी घटना की शिकायत चाइल्ड केयर सेफ्टी तंत्र में दर्ज करा दी है। अभिभावकों ने होटल प्रबंधन के आचरण को अमानवीय बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामला अब प्रशासनिक और कानूनी जांच के दायरे में आ गया है।