122 नंबर में आधी रात,बल्लू ने कर दिया बवाल!

0

नियत का कच्चा, पर दिल का बच्चा बल्लू भईया का काला कारनामा एक बार पुनः शहडोल से लेकर गोंदिया तक गूंज रहा है,माजरा ये रहा कि रोटी बेलन लेकर दूसरे राज्य से आई बेटियों पर बल्लू भईया की गिद्ध नज़र पड़ गई, लिहाज़ा 122 नबर पर बल्लू भईया ने सेज सजवाई और के भारतीय नारियों की इज्ज़त तार_तार करनी चाही पर रोटी बेलने से मज़बूत हुए हाथ अपनी आबरू को बचा के आधी रात गोंदिया भागने में मजबूर हुई और भागने में सफ़ल रही,अब देखना ये दिलचस्प है की मामला शहडोल में कायम होता है या गोंदिया में उसका परिवार साथ जाकर FIR करवाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed