6 महीने से लापता महेश की गुत्थी ने मचाई सनसनी देवरी हटाई के जंगल में मिला कंकाल, मौत के राज गहराए डीएनए जांच से खुलेंगे राज

0

6 महीने से लापता महेश की गुत्थी ने मचाई सनसनी
देवरी हटाई के जंगल में मिला कंकाल, मौत के राज गहराए डीएनए जांच से खुलेंगे राज
बड़वारा।। जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी हटाई ग्राम के घने जंगल में मंगलवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब जंगल में लकड़ी बीनने गए ग्रामीणों ने पेड़ों के झुरमुट के बीच एक मानव कंकाल पड़ा देखा। रहस्यमयी परिस्थिति में मिली इस भयावह खोज से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद बड़वारा पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और कंकाल को सुरक्षित कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया शुरू की।
प्रारंभिक जांच और मौके पर मिले कपड़ों, जूते तथा कुछ निजी वस्तुओं के आधार पर परिजनों ने कंकाल की शिनाख्त लापता महेश कोरी (35), पिता नन्हे कोरी, निवासी देवरी हटाई के रूप में की है। महेश कोरी करीब छह माह पहले—8 जून 2025 को रहस्यमयी ढंग से लापता हुआ था, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट परिजन पहले ही बड़वारा थाने में दर्ज करा चुके थे। कंकाल मिलने की खबर के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और कपड़ों से पहचान की पुष्टि की, लेकिन मामले की संवेदनशीलता और मौत पर घिरे सवालों को देखते हुए पुलिस ने डीएनए टेस्ट कर वैज्ञानिक रूप से पहचान की आधिकारिक पुष्टि कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहरिया ने बताया कि,नर कंकाल को पोस्टमार्टम और विस्तृत जांच हेतु फोरेंसिक टीम को भेजा गया है। मौत किन परिस्थितियों में हुई है यह स्पष्ट कहना अभी संभव नहीं है। चूंकि शव जंगल में मिला है और व्यक्ति लंबे समय से लापता था, इसलिए हम हर संभावित एंगल से जांच कर रहे हैं। इस रहस्यमयी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या महेश जंगल में किसी हादसे का शिकार हुआ? क्या उसकी मौत के पीछे कोई आपराधिक वजह है? या वह किसी गहरी साजिश का शिकार बना? स्थानीय लोगों में चर्चाएं तेज हैं, परिजन सदमे में हैं, और पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने के लिए हर सुराग खंगाल रही है। जंगल से मिले कंकाल ने न केवल पूरे इलाके में खौफ फैला दिया है बल्कि इस मामले को रहस्य से भी पूरी तरह भर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed