वसूली लक्ष्य से पीछे विभाग, निगमायुक्त नाराज़ वसूली में ढिलाई बर्दाश्त नहीं, फील्ड में सक्रिय रहें अधिकारी राजस्व लोक अदालत से पहले हर करदाता तक पहुँचेगा बिल
वसूली लक्ष्य से पीछे विभाग, निगमायुक्त नाराज़
वसूली में ढिलाई बर्दाश्त नहीं, फील्ड में सक्रिय रहें अधिकारी राजस्व लोक अदालत से पहले हर करदाता तक पहुँचेगा बिल
कटनी।। नगर निगम की राजस्व वसूली को गति देने के उद्देश्य से बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बकाया कर वसूली निगम के विकास कार्यों का आधार है, इसलिए प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए मिशन मोड में काम करें। निगमायुक्त ने सम्पत्तिकर, जलकर, दुकानों का किराया, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन शुल्क और अन्य करों की वसूली में तेजी लाने के निर्देश देते हुए स्पष्ट कहा कि जिन बकायादारों ने नोटिस के बाद भी राशि जमा नहीं की है, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई प्रस्तावित की जाए। उन्होंने लंबित बिलों एवं डिमांड की सूची अपडेट रखने, क्षेत्रवार टीमों को फील्ड में सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराने तथा करदाताओं से प्रतिदिन संपर्क सुनिश्चित करने को कहा। निगमायुक्त ने चेतावनी दी कि राजस्व वसूली में लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निगमायुक्त सुश्री परिहार ने 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली वर्ष 2025 की अंतिम नेशनल लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को शेष 9 दिनों में सभी जरूरी कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक अदालत से पूर्व सभी करदाताओं को बिलों का शत-प्रतिशत वितरण किया जाए तथा बकाया राशि की जानकारी उन्हें मैसेज के माध्यम से पूर्व से उपलब्ध कराई जाए। साथ ही अधिक से अधिक नागरिकों को छूट का लाभ मिल सके, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी बल दिया गया।
कम वसूली पर नाराजगी, बेहतर प्रदर्शन वालों को प्रोत्साहन बैठक में नवंबर माह के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कम वसूली करने वाले कर्मचारियों पर निगमायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की और तुरंत सुधार के निर्देश दिए। वहीं उत्कृष्ट वसूली करने वालों को प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने कहा कि वसूली कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर तत्काल अवगत कराया जाए। बैठक में राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, सहायक राजस्व निरीक्षक मुकेश राजपूत, प्रकाश पाण्डेय, राजकुमार प्यासी, लवकुश तिवारी सहित सभी वार्ड सहायकों की उपस्थिति रही।