प्रसारण का धमाका… फिर पुलिस की दबिश: छै स्पा सेंटरों पर छापा, अवैध गतिविधि की पुष्टि नहीं

0

प्रसारण का धमाका… फिर पुलिस की दबिश: छै स्पा सेंटरों पर छापा, अवैध गतिविधि की पुष्टि नहीं
कटनी।। एक वायरल ऑडियो वीडियो और निजी चैनल का प्रसारण और प्रशासन का सिस्टम अचानक सक्रिय। महज़ कुछ घंटों में पुलिस की विशेष टीम ने छै स्पा सेंटरों के दरवाज़े पर दस्तक दी। दस्तावेज़, कर्मचारी पहचान, संचालन से जुड़ी हर गतिविधि की तफ्तीश हुई। आरोपों का विस्फोट किया हुआ शोर भले ही जांच में ठंडा पड़ गया, मगर इस कार्रवाई ने स्पा कारोबार पर पुलिस की निगाहें और तगड़ी कर दी हैं। कागज़ात से लेकर कर्मचारी पहचान और संचालन प्रणाली सबकुछ की बारीकी से जांच हुई। दबिश में दावा किए गए अवैध गतिविधियों के कोई तथ्य सामने नहीं आए।
खबर प्रसारित होते ही एएसपी ने तत्काल रिपोर्ट तलब की और महिला डीएसपी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित की गई। टीम में कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडे, महिला पुलिसकर्मियों और तकनीकी सेल को शामिल किया गया। दोपहर को कार्रवाई शुरू की गई और एक-एक सेंटर पर पहुंचकर संचालन, सुरक्षा मानकों, कर्मचारियों के दस्तावेज़, पहचान और ग्राहकों के रजिस्टर की जांच की गई। पुलिस ने शहर और उपनगर क्षेत्र में संचालित जिन स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की, उनमें प्रमुख रूप से 01 स्पा सेंटर, बुद्ध थाई स्पा सेंटर, ओला स्पा सेंटर, क्रिस्टल स्पा सेंटर, 7 डे स्पा सेंटर सहित एक अन्य स्पा सेंटर शामिल हैं। इन सभी सेंटरों पर टीम ने कागज़ात, कर्मचारियों के प्रमाण और संचालन से जुड़ी गतिविधियों की विस्तृत पड़ताल की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया ने बताया कि 6 स्पा सेंटरों में दबिश दी गई। किसी भी सेंटर में अवैधानिक गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई। सभी संचालकों ने कर्मचारियों के आधार कार्ड व दस्तावेज़ पुलिस टीम को दिखाए।”
ऑडियो वीडियो से उठे सवाल
दबिश का आधार बना वह ऑडियो वीडियो क्लिप, जिसमें एक महिला द्वारा कथित रूप से स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियाँ होने का दावा किया गया था। ऑडियो में महिला ने ऐसे बड़े और चौंकाने वाले बयान दिए कि पुलिस को तत्काल कार्रवाई करनी पड़ी। महिला द्वारा शहर के 195 पत्रकारों को जानने और सभी मीडिया समूहों से जुड़े होने के दावे ने जांच को और गंभीर कर दिया है। पुलिस अब इस पूरे मामले को डिजिटल एविडेंस की दृष्टि से भी खंगाल रही है।
दबिश के बाद से शहर के अन्य स्पा संचालकों में स्पष्ट रूप से चिंता और बेचैनी देखी जा रही है। कई संचालकों ने अपने दस्तावेज़ अपडेट कराना शुरू कर दिया है। कार्रवाई का संदेश साफ है कि दस्तावेज़ पूरे रखो, संचालन पारदर्शी और नियमों के दायरे में रखो वरना अगली कार्रवाई सीधी होगी।
पुलिस का मानना है कि यूट्यूब प्रसारण की वजह से कार्रवाई शुरू हुई, लेकिन अब यह महज़ एक जांच नहीं बल्कि संपूर्ण तंत्र की निगरानी का प्रारंभ है। आगे भी ऐसे प्रतिष्ठानों की रेगुलर चेकिंग होगी संदिग्ध शिकायत पर तुरंत क्राइम और टेक्निकल टीम सक्रिय होगी डिजिटल सामग्री को भी सबूत के तौर पर देखा जाएगा
झूठी खबर फैलाने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई संभव
एक वायरल ऑडियो वीडियो ने शहर की शांति को भेद कर प्रशासन को नींद से जगा दिया और पुलिस की दबिश ने पूरे स्पा कारोबार को आईना दिखा दिया। जांच भले आरोपों को साबित नहीं कर सकी, मगर एक बात अब बिल्कुल साफ है: शहर के हर स्पा सेंटर की गतिविधियाँ पुलिस के रडार पर हैं। नियमों से इंच भर विचलन भी अब जोखिम है और अगली दस्तक सिर्फ जांच की नहीं, कानूनी कार्रवाई की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *