हैरान करने वाली घटना में सूझबूझ बनी ढाल ग्रिल में फंसा बुज़ुर्ग का पैर, कटर से चला रेस्क्यू, बच गई जान
हैरान करने वाली घटना में सूझबूझ बनी ढाल ग्रिल में फंसा बुज़ुर्ग का पैर, कटर से चला रेस्क्यू, बच गई जान
कटनी।। जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर शुक्रवार को एक अनहोनी हादसे ने सभी को दहला दिया, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की सूझबूझ और त्वरित प्रयास ने एक बुज़ुर्ग की जान बचा ली। उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे राम खिलावन निवासी कोतवाली क्षेत्र बाहर निकलते समय नीचे लगी लोहे की ग्रिल को पार कर रहे थे, तभी उनका पैर अचानक फिसलकर ग्रिल की संकरी जगह में बुरी तरह फंस गया।
अचानक हुए दर्द से राम खिलावन चीख उठे। मौजूद लोगों ने खुद कोशिश कर पैर निकालने का प्रयास किया, लेकिन ग्रिल की जकड़ इतनी मजबूत थी कि तमाम प्रयास नाकाम रहे। घटना के दौरान दर्द से तड़पते बुज़ुर्ग का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आसपास के राहगीर, दुकानदार और कर्मचारी मदद करते दिख रहे हैं। स्थिति गंभीर होती देख पास ही मौजूद एक गैस कटिंग युवक को बुलाया गया। युवक ने बिना देरी किए कटर से ग्रिल काटना शुरू किया और सावधानीपूर्वक धातु को हटाकर बुज़ुर्ग का पैर बाहर निकाला। रिस्क भरा रेस्क्यू ऑपरेशन कुछ मिनटों में पूरा हो गया, और राम खिलावन सुरक्षित बाहर आ गए। राहत की बात यह रही कि उन्हें केवल हल्की चोटें आईं, बड़ी अनहोनी टल गई। घटना ने एक बार फिर साबित किया कि संकट की घड़ी में आम लोगों की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई क्या मायने रखती है। मौके पर उपस्थित लोगों की तत्परता ने एक संभावित हादसे को टाल दिया।