जनसुनवाई एवं शिकायत निवारण शिविर:-लंबित शिकायतों के त्वरित निराकरण पर ज़ोर

0

जनसुनवाई एवं शिकायत निवारण शिविर:-लंबित शिकायतों के त्वरित निराकरण पर ज़ोर
कटनी।। पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के निर्देश पर जिले के सभी थानों में गुरुवार को जनसुनवाई एवं शिकायत निवारण शिविर आयोजित किए गए। शिविरों का उद्देश्य लंबित सीएम हेल्पलाइन मामलों तथा अन्य जनशिकायतों का त्वरित और संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित करना रहा। 11 दिसंबर 2025 को आयोजित इन शिविरों में बड़ी संख्या में आवेदक पहुंचे और अपनी समस्याएँ पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखीं अधिकारियों ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित थाना प्रभारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन से जुड़े मामलों में भी आवेदकों को संतुष्टि प्रदान करते हुए कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया और आवश्यकतानुसार प्रकरण बंद कराए गए। शिविरों के दौरान सामान्य जन से प्राप्त अधिकांश शिकायतों का त्वरित निपटारा किया गया, जिससे लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है।
जिला पुलिस ने कहा है कि जनहित में ऐसी पहलें आगे भी निरंतर जारी रहेंगी, ताकि नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा सके और बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था स्थापित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed