ताली रोहनिया में बाघ का हमला, महिला गंभीर—विधायक संजय पाठक ने दिए समुचित इलाज व सहायता के निर्देश
ताली रोहनिया में बाघ का हमला, महिला गंभीर—विधायक संजय पाठक ने दिए समुचित इलाज व सहायता के निर्देश
कटनी। ताली रोहनिया गांव में बाघ के हमले से ग्रामीण अशोक वर्मन की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने बरही अस्पताल व जिला अस्पताल के चिकित्सकों से बात कर पीड़िता के समुचित उपचार के निर्देश दिए और तात्कालिक आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई। विधायक ने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने व टाइगर मूवमेंट पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। घायल महिला का बरही में प्राथमिक उपचार के बाद कटनी रेफर कर डॉक्टरों की टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद वन विभाग व प्रशासन की टीमें गांव के आसपास लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।