कावस जी वार्ड में 40 लाख रुपये के सी.सी. रोड निर्माण कार्यों की रखी आधारशिला
कावस जी वार्ड में 40 लाख रुपये के सी.सी. रोड निर्माण कार्यों की रखी आधारशिला
कटनी।। नागरिकों के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कावस जी वार्ड एवं वंश्वरूप वार्ड में लगभग 40 लाख रुपये की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्यों की आधारशिला मंगलवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षदों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में रखी। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती सूरी, स्थानीय पार्षद संजू जीवन चौधरी, पार्षद श्रीमती सुमित्रा रावत सहित वार्डवासियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही। इस अवसर पर वार्ड के नागरिकों ने महापौर एवं अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में मेयर इन काउंसिल सदस्य ,क्षेत्रीय उपयंत्री , निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। भूमिपूजन से पूर्व महापौर श्रीमती सूरी ने निर्माणाधीन दोनों स्थलों का निरीक्षण करते हुए कहा कि इन कार्यों के पूर्ण होने से क्षेत्र में आवागमन सुचारू होगा और बढ़ते यातायात दबाव को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुरूप तथा निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराए जाएं। साथ ही, वार्डवासियों से सड़क पूरी तरह पकने के बाद ही आवागमन प्रारंभ करने और निगम प्रशासन को सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। लगभग 40 लाख रुपये की लागत से कावस जी वार्ड में नैनसी स्कूल से टोनी बाबा तक 27 लाख रुपये तथा मुक्तिधाम से सुरेश वेबकास्ट तक 18 लाख रुपये की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य कराए जाएंगे। क्षेत्रीय पार्षद संजू जीवन चौधरी ने महापौर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन दोनों सड़कों के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। कार्य पूर्ण होने पर न केवल वार्डवासियों, बल्कि आसपास के वार्डों के नागरिकों को भी आवागमन में सुविधा मिलेगी। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।