जनसुनवाई बनी आमजन की आवाज़, हर शिकायत पर पुलिस की संवेदनशील पहल
जनसुनवाई बनी आमजन की आवाज़, हर शिकायत पर पुलिस की संवेदनशील पहल
कटनी।। जब आम नागरिक अपनी समस्या लेकर व्यवस्था के दरवाज़े पर पहुँचता है, तो उसे सिर्फ सुनवाई नहीं बल्कि न्याय की उम्मीद चाहिए। इसी उम्मीद को जीवित रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस द्वारा प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जा रही जनसुनवाई अब भरोसे का मजबूत मंच बनती जा रही है। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार मंगलवार, 30 दिसंबर 2025 को पुलिस कंट्रोल रूम के सभागार में आयोजित जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में जिले के दूर-दराज़ क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना गया। जनसुनवाई में उपस्थित पुलिस अधीक्षक महोदय एवं राजपत्रित अधिकारियों ने हर आवेदक को पूरा समय देकर उसकी बात सुनी, और यह स्पष्ट संदेश दिया कि कोई भी शिकायत छोटी नहीं होती। संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष, समयबद्ध और ठोस कार्यवाही के निर्देश मौके पर ही दिए गए। जनसुनवाई में कुल 23 शिकायत आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें पारिवारिक एवं आपसी विवाद, लेन-देन, भूमि/प्लॉट विवाद, धोखाधड़ी, महिला अपराध तथा पूर्व में सुनवाई न होने जैसे गंभीर विषय शामिल रहे। कई मामलों में तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए गए, वहीं शेष मामलों में शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया। जनसुनवाई के दौरान यह साफ़ दिखाई दिया कि पुलिस और जनता के बीच संवाद की खाई अब भरोसे में बदल रही है। नागरिकों ने भी खुलकर अपनी बात रखने का अवसर मिलने पर संतोष व्यक्त किया। जिला पुलिस की यह पहल न केवल समस्याओं के समाधान का माध्यम बन रही है, बल्कि यह संदेश भी दे रही है कि पुलिस सिर्फ कानून की रक्षक नहीं, बल्कि जनता की साथी है। जनसुनवाई में आने वाले हर नागरिक की उम्मीद की चमक बरकरार रहे इसी संकल्प के साथ जिला पुलिस आमजन के साथ खड़ी है।