कैलवारा-कलॉ जनशिक्षा केंद्र स्तरीय स्टेम मेला संपन्न छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच ने मोहा मन
कैलवारा-कलॉ जनशिक्षा केंद्र स्तरीय स्टेम मेला संपन्न
छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच ने मोहा मन
कटनी।। पीएम श्री स्कूल कैलवारा कलॉ में जनशिक्षा केंद्र स्तरीय स्टेम विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान मेला 2025-26 का आयोजन उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। मेले का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजन-अर्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ विद्यालय प्राचार्य एन.पी. गुप्ता तथा अतिथि शिक्षकों के कर-कमलों द्वारा किया गया। पूजन कार्य जितेन्द्र प्यासी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम प्रभारी मेहरून्निशा ने जनशिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों के मार्गदर्शी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का परिचय कराया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत तथा विद्यार्थियों की आवश्यकता जैसी थीम पर आधारित रंग-बिरंगे, आकर्षक और ज्ञानवर्धक मॉडल एवं चार्ट प्रस्तुत किए। ग्रामीण क्षेत्र के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण देखकर अवलोकनार्थी हतप्रभ रह गए और सभी ने उनके प्रयासों की सराहना की। मेले में प्लास्टिक निपटान की नवीन विधा, जल संरक्षण एवं प्रबंधन में नवाचार, गणितीय संख्या पहेली, सर्वसमीका, मैथ्स मैजिक बॉक्स, पाइथागोरस प्रमेय आधारित दंड आलेख, वर्षा सूचक यंत्र, प्राकृतिक कृषि पद्धति, सोलर पैनल, संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकार, महिला सशक्तिकरण, ज्वार-भाटा, सूर्यग्रहण-चंद्रग्रहण, हरित ऊर्जा, प्रकाश संश्लेषण, स्वच्छता एवं कैरियर गाइडेंस जैसे विषयों पर आधारित मॉडल प्रदर्शित किए गए। ये सभी मॉडल विद्यार्थियों की दूरदर्शिता, आधुनिकता के प्रति सजगता तथा पर्यावरण और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को दर्शाते रहे। मिडिल स्कूल चाका की छात्राओं नव्या पटेल, निशा चौधरी, सुहाना चौधरी, रश्मि रैदास, शालिनी रैदास, कविता बर्मन, अर्पिता बर्मन, काजल चौधरी एवं सुहानी पटेल द्वारा बाल-विवाह जैसी सामाजिक कुरीति पर आधारित भावविभोर कर देने वाला नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया। वहीं ईपीएस पटवारा की छात्राओं दुर्गा यादव एवं प्रेक्षा यादव ने वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण पर मधुर गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में विद्यालय प्राचार्य एन.पी. गुप्ता, निर्णायक मंडल के वरिष्ठ शिक्षक यशवंत नेगी, मधु पटेल, अंजो पटेल, विनोद पंजवानी, जनशिक्षक संदीप पुरवार, राकेश पाठक, कविता सहगल की गरिमामयी उपस्थिति रही। मार्गदर्शी शिक्षकों में साधना गुप्ता, सीता पटेल, श्रीकांत बैरागी, विनीता द्विवेदी, सुचिता पटेल उपस्थित रहे। मेले के सफल आयोजन में पीएम श्री विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों देव सिंह मरावी, सिमरन प्रसाद, प्रियंका पवैया, रीनू कोल, संगीता ठाकुर, अल्का ठाकुर, मुन्नी पटेल, धर्मदास गर्ग, अनुराधा बड़ेरिया, शंकुतला गुप्ता, रवि साहू, सुचित्रा पांडे, सोनिया खटीक, कीर्ति लखेरा, सुनील सिंह एवं इंद्रभान पटेल सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।