कर्मचारी हितैषी पहल: निगमायुक्त तपस्या परिहार के निर्देश पर 2 जनवरी को विशेष समाधान शिविर
कर्मचारी हितैषी पहल: निगमायुक्त तपस्या परिहार के निर्देश पर 2 जनवरी को विशेष समाधान शिविर
कटनी।। नगर निगम में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त अधिकारी–कर्मचारियों की सेवा संबंधी समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण के उद्देश्य से निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार की पहल पर शुक्रवार 2 जनवरी 2026 को विशेष समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर नगर निगम के मेयर इन काउंसिल कक्ष में आयोजित होगा।
निगमायुक्त सुश्री परिहार ने इस संबंध में उपायुक्त श्री शैलेष गुप्ता को प्रतिमाह शुक्रवार को शिविर आयोजित करने हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों की लंबित समस्याओं का पारदर्शी एवं समयबद्ध समाधान करना है।
उपायुक्त श्री गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के माध्यम से निगम के वर्तमान एवं सेवानिवृत्त अधिकारी–कर्मचारियों से जुड़े पेंशन, ग्रेच्युटी, एरियर, वेतन विसंगति, पारिवारिक पेंशन सहित अन्य लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगा। इसके लिए संबंधित शाखाओं के अधिकारियों को शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्राप्त आवेदनों का मौके पर समाधान किया जा सके अथवा निर्धारित समय-सीमा में आवश्यक कार्यवाही पूर्ण की जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार निगम कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, यह सुनिश्चित किया जाएगा। शिविरों के आयोजन से न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि अधिकारी–कर्मचारियों में संतोष और विश्वास का वातावरण भी निर्मित होगा।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम की इस कर्मचारी हितैषी पहल से वर्तमान एवं सेवानिवृत्त अधिकारी–कर्मचारियों को बड़ी सुविधा मिलेगी और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण की प्रक्रिया और अधिक सुदृढ़ होगी।