इंदौर की घटना से सबक, कटनी में जलापूर्ति पर सख्त निगरानी महापौर–निगमायुक्त के निर्देश पर जलकार्य शाखा अलर्ट मोड में, पाइपलाइन सुधार व सैंपलिंग तेज

0

इंदौर की घटना से सबक, कटनी में जलापूर्ति पर सख्त निगरानी
महापौर–निगमायुक्त के निर्देश पर जलकार्य शाखा अलर्ट मोड में, पाइपलाइन सुधार व सैंपलिंग तेज
कटनी।। इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल से हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना को गंभीर चेतावनी के रूप में लेते हुए कटनी नगर निगम प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के स्पष्ट निर्देशों के बाद नगर में स्वच्छ, सुरक्षित एवं मानक अनुरूप पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जलकार्य शाखा को अलर्ट मोड पर कार्य करने के सख्त आदेश दिए गए हैं।
महापौर एवं निगमायुक्त ने जलकार्य शाखा को निर्देशित किया है कि नगर के सभी वार्डों में प्रतिदिन जलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की जाए तथा कहीं भी लापरवाही की गुंजाइश न छोड़ी जाए। विशेष रूप से उन क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है, जहां सीवर कार्य, पाइपलाइन लीकेज अथवा दूषित जल की शिकायतें पूर्व में प्राप्त हुई थीं। ऐसे क्षेत्रों में पेयजल पाइपलाइन के सुधार, मरम्मत एवं आवश्यक प्रतिस्थापन कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जा रहे हैं।
इंदौर की घटना से मिले अनुभवों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा जल गुणवत्ता की सघन जांच प्रारंभ कर दी गई है। ओवरहेड टैंकों से लेकर जलापूर्ति के अंतिम छोर पर स्थित उपभोक्ताओं के घरों तक से पेयजल के नमूने लिए जा रहे हैं। जहां कहीं भी जल की गुणवत्ता संदिग्ध पाई जाती है, वहां तत्काल जलापूर्ति रोककर तकनीकी सुधार, पाइपलाइन परिवर्तन अथवा मरम्मत कराई जा रही है, ताकि नागरिकों के स्वास्थ्य से कोई समझौता न हो।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं पाइपलाइन लीकेज, गंदे पानी की समस्या अथवा जलापूर्ति में अनियमितता दिखाई दे, तो तुरंत नगर निगम या संबंधित जोन कार्यालय को सूचना दें, ताकि समय रहते त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई की जा सके।
नगर निगम की इस तत्परता और सतर्कता से यह स्पष्ट है कि कटनी में किसी भी कीमत पर दूषित पेयजल जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी और नागरिकों की सेहत की सुरक्षा के लिए प्रशासन पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed