नशे में वाहन चलाया तो सीधे जेल और भारी जुर्माना तय यातायात पुलिस का कड़ा प्रहार, 11 वाहन जब्त माननीय न्यायालय ने ठोका 1.16 लाख रुपये का अर्थदंड

0

नशे में वाहन चलाया तो सीधे जेल और भारी जुर्माना तय
यातायात पुलिस का कड़ा प्रहार, 11 वाहन जब्त
माननीय न्यायालय ने ठोका 1.16 लाख रुपये का अर्थदंड
कटनी।। शहर की सड़कों को मौत का मैदान बनाने वालों के खिलाफ पुलिस ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए सख्त कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा बिलहरी नाका प्वाइंट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 11 गैर-जिम्मेदार चालकों को रंगेहाथ पकड़ा गया। एलपीटी, ट्रक, कार और मोटरसाइकिल सहित सभी वाहन तत्काल जप्त कर चालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने बिना किसी दबाव या रियायत के सभी मामलों को माननीय न्यायालय में पेश किया।
माननीय न्यायालय ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए 10 वाहन चालकों को 10,000-10,000, 01 ओवरलोड वाहन चालक को 26,000 का अर्थदंड सुनाया।
इस प्रकार कुल 1,16,000 का जुर्माना लगाया गया। जुर्माना अदा करने के पश्चात ही वाहन सुपुर्द किए गए।
यह कार्रवाई उन सभी लापरवाह चालकों के लिए स्पष्ट और अंतिम चेतावनी है कि नशे में वाहन चलाना केवल कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि दूसरों की जान से खिलवाड़ है। पुलिस प्रशासन ने दो टूक शब्दों में साफ कर दिया है कि ऐसे अपराधों पर आगे और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं, नियम तोड़ेंगे तो सीधे कार्रवाई तय है। सड़क पर अनुशासन ही जीवन की सुरक्षा है और इसे तोड़ने वालों के लिए अब कोई नरमी नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed