जन आंदोलन का असर, करूहा रोड पर पहुंचा प्रशासन युवा कांग्रेस के आंदोलन के बाद शुरू हुई नपाई, जल्द सड़क निर्माण की उम्मीद,वर्षों की अनदेखी आई उजागर
जन आंदोलन का असर, करूहा रोड पर पहुंचा प्रशासन
युवा कांग्रेस के आंदोलन के बाद शुरू हुई नपाई, जल्द सड़क निर्माण की उम्मीद,वर्षों की अनदेखी आई उजागर
कटनी।। विकासखंड मुड़वारा अंतर्गत कन्हवारा–करूहा ग्राम की वर्षों से बदहाल पड़ी सड़क को लेकर ग्रामीणों का सब्र आखिरकार रंग लाया। जनता एवं युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव दिव्यांशु मिश्रा अंशु के नेतृत्व में जिला पंचायत कार्यालय के समक्ष हुए आंदोलन के बाद प्रशासन हरकत में आया और करूहा रोड की नपाई की कार्रवाई प्रारंभ कराई गई।
जानकारी देते हुए दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने बताया कि सड़क के अभाव में क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे थे, जिससे ग्रामीणों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रदेश सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त था। आंदोलन के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा पत्राचार के माध्यम से सात दिवस के भीतर कार्रवाई प्रारंभ करने का आश्वासन दिया गया था। उसी क्रम में पटवारी एवं आरआई की उपस्थिति में ग्रामवासियों के साथ मौके पर पहुंचकर सड़क की विधिवत नपाई कराई गई।
युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव ने प्रशासन से जनहित को ध्यान में रखते हुए अविलंब सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की मांग की है, ताकि वर्षों से उपेक्षित ग्रामीणों को राहत मिल सके। नपाई के दौरान कमल पांडेय, एडवोकेट मुकेश पाटकर, अजय खटिक, दत्तराम कुशवाहा, भूकमा काछी, राजू कुशवाहा, राजू बर्मन, छोटेलाल बर्मन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।