एक बंद दरवाजा…. कमरे में दो लाशें…. अंदर पसरा सन्नाटा और बाहर फैलती दुर्गंध पिता–पुत्र की संदिग्ध मौत से हिला संजय नगर
एक बंद दरवाजा…. कमरे में दो लाशें…. अंदर पसरा सन्नाटा और बाहर फैलती दुर्गंध पिता–पुत्र की संदिग्ध मौत से हिला संजय नगर
कटनी मे एक बंद कमरे के भीतर पिता और बेटे की एक साथ मौत…कोई सुसाइड नोट नहीं…कमरे से ज़हर की शीशियां बरामद…और सवाल ये कि क्या ये आत्महत्या है, या फिर किसी दबाव, साजिश या मजबूरी का खौफनाक अंजाम? माधवनगर के संजय नगर में मिली ये लाशें अब सिर्फ मौत नहीं, बल्कि पुलिस के लिए एक क्राइम पहेली बन चुकी हैं…अब हर जवाब पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट के साथ सामने आएगा…
कटनी।। माधवनगर के संजय नगर में पिता–पुत्र की मौत ने पुलिस से लेकर पड़ोसियों तक को झकझोर दिया है। 68 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक विजय राय और उनके 28 वर्षीय बेटे आनंद राय की लाशें एक ही कमरे में मिलीं, लेकिन मौत का कारण अभी भी रहस्य बना हुआ है। कमरे से ज़हर की खाली शीशियां मिली हैं, मगर सुसाइड नोट नहीं। कमरे से उठती तेज दुर्गंध के बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तुड़वाया तो अंदर बिस्तर पर दोनों शव पड़े मिले। प्रारंभिक जांच में मामला ज़हर सेवन से आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
मृतकों की पहचान 68 वर्षीय विजय कुमार राय पिता राजनारायण राय एवं उनके 28 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार राय के रूप में हुई है। विजय राय डीएवी–एसीसी अमरोली, सिंगरौली में शिक्षक रह चुके थे। लगभग चार–पांच वर्ष पूर्व उनका कटनी स्थानांतरण हुआ था और कुछ समय पहले वे सेवानिवृत्त हो चुके थे। पिता–पुत्र पहले एसीसी कर्मचारियों के लिए बने आवास में रहते थे और 15–20 दिन पूर्व ही संजय नगर निवासी विनीत तिवारी के मकान में किराए पर शिफ्ट हुए थे।
बदबू आई तो टूटा ताला, अंदर मिला खौफनाक मंजर
बुधवार को मकान के कमरे से असहज करने वाली दुर्गंध आने लगी थी। आसपास के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद मकान मालिक ने माधवनगर थाने को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। कमरे में पिता–पुत्र दोनों मृत अवस्था में पाए गए। शवों की स्थिति से अनुमान है कि मौत को कई घंटे बीत चुके थे।
पुलिस को घटनास्थल से जहरीली दवा की खाली डिब्बियां/शीशियां भी मिली हैं। हालांकि, कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि मृतक मूलतः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के निवासी थे। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि विजय राय पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार पिता–पुत्र पर कर्ज का दबाव भी था। पुलिस आर्थिक तंगी, मानसिक तनाव, पारिवारिक परिस्थितियों सहित सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है।
घटना के बाद संजय नगर क्षेत्र में शोक और भय का माहौल है। पड़ोसियों का कहना है कि विजय राय बेहद शांत, सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और कभी किसी से विवाद नहीं हुआ। पिता–पुत्र की एक साथ मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। फिलहाल मामला संदिग्ध मौत का दर्ज कर लिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि मकान बदलने के 15 दिन के भीतर ऐसा क्या हुआ, जिसने दोनों को एक साथ यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। पुलिस अब मामले को सिर्फ आत्महत्या मानकर नहीं चल रही, बल्कि हर संभावित क्राइम एंगल बैंक लेन-देन और खातों की जांच, कॉल डिटेल और मोबाइल डेटा का विश्लेषण,जान-पहचान वालों से पूछताछ,बीमारी और इलाज से जुड़े दस्तावेज पर जांच कर रही है। शांत स्वभाव के शिक्षक और उनके युवा बेटे की इस रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आख़िर बंद कमरे में ऐसा क्या हुआ, जिसने पिता-पुत्र को मौत के मुहाने तक पहुंचा दिया?