ग्रोवर परिवार के सान्निध्य में निलकंठेश्वर धाम बनेगा शिवभक्ति का महासंगम महाशिवरात्रि पर विजयराघवगढ़ के निलकंठेश्वर धाम में विशाल मेला, हेमंत ब्रजवासी की भजनों से सजेगी शिवरात्रि की रात्रि
ग्रोवर परिवार के सान्निध्य में निलकंठेश्वर धाम बनेगा शिवभक्ति का महासंगम
महाशिवरात्रि पर विजयराघवगढ़ के निलकंठेश्वर धाम में विशाल मेला, हेमंत ब्रजवासी की भजनों से सजेगी शिवरात्रि की रात्रि
विजयराघवगढ़ की धार्मिक आस्था का विराट केंद्र निलकंठेश्वर धाम आज जिस भव्य स्वरूप में अपनी पहचान बना चुका है, उसके मूल में भगवान शिव के परम भक्त मदनलाल ग्रोवर की अखंड शिवभक्ति, तप और संकल्प निहित है। उन्हीं की दूरदर्शिता और श्रद्धा से स्थापित यह धाम महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर एक बार फिर श्रद्धा, भक्ति और अध्यात्म का महासंगम बनने जा रहा है। मदनलाल ग्रोवर ने अपने जीवन का उद्देश्य भगवान भोलेनाथ की सेवा को बनाया और उसी भावना के साथ निलकंठेश्वर धाम की स्थापना कराई। आज उनकी इस पुण्य परंपरा को उनके पुत्र बाबू ग्रोवर एवं रुद्राक्ष ग्रोवर पूरे समर्पण, अनुशासन और सेवा भाव के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। ग्रोवर परिवार का स्पष्ट मानना है कि उनका संपूर्ण परिवार भगवान शिव के चरणों में समर्पित है और यही भावना आज इस धाम की पहचान बन चुकी है।
कटनी/विजयराघवगढ़।। विजयराघवगढ़ की धार्मिक आस्था का केंद्र निलकंठेश्वर धाम एक बार फिर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धा, भक्ति और अध्यात्म के महासंगम का साक्षी बनने जा रहा है। ग्रोवर परिवार बाबू ग्रोवर एवं रुद्राक्ष ग्रोवर के मार्गदर्शन और समर्पित आयोजन में आयोजित यह भव्य धार्मिक उत्सव न केवल क्षेत्र बल्कि आसपास के जिलों से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का अनुपम केंद्र बनेगा। देवों के देव महादेव को समर्पित इस धाम की विशेषता यह है कि यहां एक ही परिसर में प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश, संकटमोचन हनुमान जी, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम दरबार सहित 12 ज्योतिर्लिंग अलग-अलग मंदिरों में विराजमान हैं, जो श्रद्धालुओं को संपूर्ण तीर्थ दर्शन का अनुभव प्रदान करते हैं। इस दिव्य धाम की स्थापना भगवान शिव के परम भक्त मदनलाल ग्रोवर द्वारा कराई गई थी। उनकी धार्मिक और आध्यात्मिक परंपरा को आज उनके पुत्र बाबू ग्रोवर एवं रुद्राक्ष ग्रोवर पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।
महाशिवरात्रि के विशेष अवसर पर आयोजित दो दिवसीय भव्य आयोजन में धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन, शिव महिमा गान, आकर्षक झांकियां एवं भव्य शिव बारात मुख्य आकर्षण रहेंगी। इस वर्ष आयोजन की शोभा और भी बढ़ेगी जब भजनों के सुप्रसिद्ध गायक और युवा हृदय सम्राट हेमंत ब्रजवासी अपनी मधुर आवाज में भगवान शिव और श्रीकृष्ण भक्ति से सराबोर भजन प्रस्तुत करेंगे। मथुरा (ब्रज) से जुड़े हेमंत ब्रजवासी अपनी भावपूर्ण गायकी के लिए देशभर में प्रसिद्ध हैं और उनकी प्रस्तुति श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय अनुभव होगी।
महाशिवरात्रि की तैयारियों के अंतर्गत सावन के प्रथम सोमवार से संगीतमय अखंड रामायण एवं सुंदरकांड पाठ प्रारंभ किया गया था, जो लगभग पांच महीनों तक निरंतर चलने के पश्चात महाशिवरात्रि के दिन पूर्णाहुति और महापूजन के साथ संपन्न होगा। शिवरात्रि के दिन यहां श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए ग्रोवर परिवार द्वारा सुरक्षा, सेवा, स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुविधाओं की उत्कृष्ट व्यवस्था की जा रही है।
पूजन उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र सहित अन्य जिलों से आए श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। धाम में दर्जनों विद्वान पंडित 24 घंटे भगवान की सेवा में निरंतर संलग्न रहते हैं सलैया पड़खुरी क्षेत्र में स्थित यह धाम आज जन-जन की आस्था का प्रतीक बन चुका है और अपनी अद्भुत आध्यात्मिक ऊर्जा व चमत्कारिक अनुभूतियों के लिए दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। महाशिवरात्रि के पावन क्षणों में जब हर दिशा “हर हर महादेव” के जयघोष से गूंजेगी, तब निलकंठेश्वर धाम स्वयं कैलाश पर्वत का दिव्य स्वरूप प्रतीत होगा। इस भव्य आयोजन के माध्यम से जहां एक ओर क्षेत्र की आध्यात्मिक पहचान को नई ऊंचाई मिलेगी, वहीं ग्रोवर परिवार की निःस्वार्थ सेवा और समर्पण आयोजक की भूमिका को भी विशेष रूप से रेखांकित करेगा।