अवैध रेत माफिया पर कड़ा प्रहार,जिलेभर में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, हाईवा,डंपर,ट्रैक्टर जप्त,एक के बाद एक कार्रवाई से मचा हड़कंप
अवैध रेत माफिया पर कड़ा प्रहार,जिलेभर में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, हाईवा,डंपर,ट्रैक्टर जप्त,एक के बाद एक कार्रवाई से मचा हड़कंप
कटनी।। जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध जिला प्रशासन और पुलिस ने निर्णायक रुख अपनाते हुए व्यापक अभियान छेड़ दिया है। बीते तीन दिनों के भीतर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई सघन कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप मच गया है। बड़वारा और ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्रों में लगातार हुई छापामार कार्रवाइयों के दौरान हाईवा, डंपर एवं कई ट्रैक्टर–ट्रॉलियों को अवैध रेत परिवहन करते हुए जप्त किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं डीएसपी मुख्यालय श्रीमती उषा राय के मार्गदर्शन में थाना बड़वारा पुलिस ने ग्राम बसाड़ी, बसाड़ी हाट बाजार, गुड़ा मोड़ सहित विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए बिना वैध अनुमति रेत परिवहन कर रहे वाहनों को पकड़ा। 15 जनवरी की रात्रि गश्त के दौरान एक हाईवा एवं एक डंपर को जप्त किया गया, वहीं 14 जनवरी को हाट बाजार क्षेत्र से एक ट्रैक्टर–ट्रॉली तथा 16 जनवरी को गुड़ा मोड़ से जॉनडियर कंपनी का ट्रैक्टर–ट्रॉली पकड़ा गया। सभी मामलों में वाहन चालकों द्वारा रेत परिवहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके।
इसी क्रम में थाना ढीमरखेड़ा की सिलौड़ी चौकी पुलिस ने बाजार भ्रमण के दौरान एक न्यू महिंद्रा ट्रैक्टर–ट्रॉली को अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा। चालक द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने पर वाहन को जप्त कर खनिज अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से यह स्पष्ट हो गया है कि जिला प्रशासन एवं पुलिस अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर कार्य कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में कहीं भी अवैध खनन या परिवहन की सूचना मिलने पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए रेत माफिया की कमर तोड़ दी है। पुलिस के अधिकारी–कर्मचारियों ने आक्रामक कार्रवाई कर जमीनी स्तर पर प्रभावी और साहसिक भूमिका निभाई।