200 वर्ष प्राचीन श्री शंकर जी मधई मंदिर से निकलेगी शिवभक्ति की विराट धारा, महाशिवरात्रि पर भगवान शंकर जी की भव्य शोभायात्रा, शिव बारात व महाकाल सवारी आस्था, परंपरा और इतिहास की त्रिवेणी का साक्षी बनने जा रहा है शहर

0

200 वर्ष प्राचीन श्री शंकर जी मधई मंदिर से निकलेगी शिवभक्ति की विराट धारा, महाशिवरात्रि पर भगवान शंकर जी की भव्य शोभायात्रा, शिव बारात व महाकाल सवारी
आस्था, परंपरा और इतिहास की त्रिवेणी का साक्षी बनने जा रहा है शहर

जब-जब धरती पर आस्था की लौ प्रज्वलित होती है, तब-तब शिवभक्ति अपने विराट स्वरूप में प्रकट होती है। अनादि, अनंत और अविनाशी भगवान भोलेनाथ की कृपा से महाशिवरात्रि का पावन पर्व न केवल उपासना का पर्व है, बल्कि सनातन संस्कृति की जीवंत चेतना भी है। इसी दिव्य चेतना को साकार करने हेतु कटनी नगरी एक बार फिर शिवमय होने जा रही है, जहां 200 वर्ष प्राचीन श्री शंकर जी मधई मंदिर से निकलने वाली भगवान शंकर जी की शोभायात्रा, शिव बारात एवं महाकाल सवारी श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का अनुपम संगम प्रस्तुत करेगी।
कटनी।। नगर के हृदयस्थ लगभग 200 वर्ष प्राचीन श्री शंकर जी मढ़ई मंदिर से आगामी 15 फरवरी 2026, रविवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ की भव्य शोभायात्रा, शिवजी की बारात एवं महाकाल जी की सवारी का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि कटनी की सांस्कृतिक विरासत और सनातन परंपरा का जीवंत प्रतीक भी है।
श्री शंकर जी मधई मंदिर वर्षों से शिवभक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है। लगभग दो शताब्दियों से यह मंदिर क्षेत्रवासियों की श्रद्धा, विश्वास और धार्मिक चेतना का केंद्र बना हुआ है। इसी ऐतिहासिक मंदिर से निकलने वाली शिव बारात को देखने एवं उसमें सम्मिलित होने के लिए हर वर्ष श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता है। कार्यक्रम के अनुसार 15 फरवरी को प्रातः 4:00 बजे भस्म आरती, दोपहर 1:00 बजे महारुद्राभिषेक यजमान: गोयनका परिवार संपन्न होगा। तत्पश्चात दोपहर 2:00 बजे राधा रानी भजन मंडल के सान्निध्य में भगवान शंकर जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें ढोल-नगाड़ों, भजनों और हर-हर महादेव के जयघोष से संपूर्ण नगर शिवमय हो उठेगा।
संध्या समय भजन सम्राट किशन भगत द्वारा सुमधुर शिव भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी, जबकि रात्रि 7:30 बजे पंच महाआरती के साथ महाशिवरात्रि पर्व का दिव्य समापन होगा। विशेष आकर्षण के रूप में समाजसेवी कैलाश पाठक भोले गुरुजी शिवजी के साक्षात स्वरूप में श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। आयोजक मंडल ने नगर एवं अंचल के समस्त श्रद्धालुओं से सपरिवार पधारकर 200 वर्ष पुरानी धार्मिक परंपरा के साक्षी बनने तथा भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है। यह आयोजन शहर के धार्मिक इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होगा और शिवभक्ति की अलख को और अधिक प्रज्वलित करेगा। वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को इस वर्ष और अधिक भव्य स्वरूप प्रदान किया गया है।
महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर आयोजित यह भव्य कार्यक्रम केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि पीढ़ियों से चली आ रही आस्था, विश्वास और शिवभक्ति की अखंड परंपरा का प्रतीक है। जब शिव बारात नगर की गलियों से गुजरेगी, तब हर हृदय “हर-हर महादेव” के उद्घोष से भर उठेगा। यह आयोजन कटनी की धार्मिक पहचान को और अधिक सशक्त करेगा तथा आने वाली पीढ़ियों को सनातन मूल्यों से जोड़ने का कार्य करेगा। भगवान भोलेनाथ की कृपा से यह दिव्य पर्व समस्त श्रद्धालुओं के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और शिवत्व का प्रकाश फैलाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed