नशे में टल्ली ब्रांच मैनेजर ने स्कूटी सवार को मारी ठोकर, हंगामा… पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल

0

 

 

शहडोल। कोतवाली क्षेत्र में आज शाम करीब 9 से 10 बजे के बीच  स्टेशन रोड स्थित देवता हॉस्पिटल के सामने एक चारपहिया वाहन ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के कुछ ही मिनटों में सड़क पर भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। बताया जा रहा है कि चारपहिया वाहन चलाने वाला आदित्य बिड़ला इंश्योरेंस कंपनी का कर्मचारी और शाखा प्रबंधक भास्कर शुक्ला था, जो घटना के समय नशे की हालत में पाया गया। वहीं स्कूटी पर सवार युवक की पहचान प्रजापति नामक युवक के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भास्कर शुक्ला ने शराब का सेवन कर रखा था और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए स्कूटी सवार को ठोकर मार दी। इसके बाद दोनों के बीच मौके पर तीखी बहस शुरू हो गई, जिसे देखने के लिए राहगीरों की भीड़ लग गई। कई लोगों ने इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए, जो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में विवाद, गाली-गलौज और हंगामे के दृश्य साफ दिखाई दे रहे हैं।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया। हालांकि, देर रात तक की चर्चाओं में यह बात फैलती रही कि पुलिस ने थाने में ही दोनों के बीच समझौता करा दिया और दोनों पक्ष थाने से बाहर निकलते भी देखे गए। इससे लोगों के बीच असंतोष गहराने लगा है और सवाल उठने लगे हैं कि ड्रिंक एंड ड्राइव जैसे गंभीर मामले में आखिर पुलिस ने कौन-सी कार्रवाई की?

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नशे की हालत में वाहन चलाना एक जुर्म है, और यदि आरोपी एक कंपनी का ब्रांच मैनेजर है तो पुलिस को और भी सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए थी। लोगों ने यह भी आशंका जताई कि यदि युवक की किस्मत अच्छी न होती तो बड़ा हादसा हो सकता था, जिसकी जिम्मेदारी किसकी होती? सोशल मीडिया पर भी यही चर्चा है कि क्या पुलिस ने किसी दबाव में आकर समझौता कराया या फिर मामला दर्ज ही नहीं किया गया?

घटना के बाद से यह सवाल भी तेजी से उठ रहा है कि क्या पुलिस ने मेडिकल करवाया? क्या धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला कायम हुआ? क्या तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की धाराएं लगाई गईं? इन सारे सवालों का जवाब सिर्फ पुलिस ही दे सकती है।

फिलहाल, वायरल वीडियो और उठ रहे सवालों ने कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed