शहडोल पुलिस लाइन में आधी रात सनसनी: कुर्सी पर बैठे-बैठे आरक्षक ने खुद को गोली मारी, विभाग में हड़कंप

0

 

शहडोल पुलिस लाइन से आधी रात एक ऐसी दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई है जिसने पूरे पुलिस महकमे को हिला दिया है। जानकारी के अनुसार बुढ़ार थाने में पूर्व में पदस्थ रहा और वर्तमान में पुलिस लाइन में अटैच आरक्षक शिशिर सिंह राजपूत (29 वर्ष) ने मंगलवार देर रात ड्यूटी पॉइंट पर कुर्सी पर बैठे-बैठे खुद को सर्विस राइफल से गोली मार ली। गोली इतनी नजदीक से चलाई गई कि सिर के आर-पार निकल गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

 

घटना करीब रात 1:25 बजे की बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना से कुछ मिनट पहले शिशिर मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहा था। बातचीत के दौरान तनाव या बहस बढ़ी और गुस्से में उसने अपना मोबाइल जमीन पर पटककर तोड़ दिया। इसके तुरंत बाद उसने सर्विस राइफल उठाई और अपनी गर्दन व दाढ़ी के पास नली रखकर ट्रिगर दबा दिया। इससे पूरे परिसर में तेज धमाका हुआ और आसपास मौजूद पुलिसकर्मी घबराकर मौके की ओर भागे।

 

https://www.facebook.com/share/v/14V7pqW4Xbj/

आरक्षक शिशिर सिंह को 2013 में बाल आरक्षक के रूप में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। 2015 में 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर वह नियमित आरक्षक के पद पर नियुक्त हुआ। मूल रूप से जबलपुर निवासी शिशिर के परिवार में मां और तीन बहनें हैं। बताया जा रहा है कि घटना की रात उसकी ड्यूटी थी या नहीं, इस बारे में विभाग की ओर से आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत सूचना दी गई और आधी रात को ही शव को शहडोल मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया इस समय जारी है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल इस आत्महत्या को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं—क्या निजी विवाद इसकी वजह था? क्या ड्यूटी तनाव ने भूमिका निभाई? क्या फोन पर हुई बातचीत ने उसे इतना विचलित कर दिया? इन सभी पहलुओं पर पुलिस गहराई से जांच कर रही है।

इस दर्दनाक घटना से पूरा पुलिस विभाग सदमे में है और पुलिस लाइन के वातावरण में शोक और दहशत दोनों देखने को मिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed