पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शहडोल में परीक्षा पर चर्चा 2026 का भव्य आयोजन
सुधीर यादव (9407070722)
शहडोल – नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर हर वर्ष की भांति मनाए जाने वाले पराक्रम दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शहडोल में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 100 प्रतिभागियों ने परीक्षा पर चर्चा 2026 के तत्वावधान में ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित क्विज़ में भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की आराधना के साथ हुआ फिर नन्हे विद्यार्थियों ने नेताजी सुभाषचंद्र की शौर्यगाथा गाई।
शहडोल जिले के दोनों केंद्रीय विद्यालयों के प्रतिभागियों के साथ इस क्विज प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय तथा स्थानीय सीबीएसई एवं स्टेट के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की।
कार्यक्रम के प्रभारी डॉ एस एस अहमद ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा सभी परीक्षार्थियों को आने वाली परीक्षाओं से तनावमुक्त रहने का संदेश प्रेषित करना है।
क्विज प्रतियोगिता की प्रभारी अनुजा राय ने जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर की सम्पूर्ण जानकारी पॉडकास्ट के माध्यम से प्रतिभागियों को दी गई है जिसके आधार पर प्रतियोगिता दो वर्गों सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी स्तर पर रखी गई।
डॉ महजबीन बेगम के सहयोग से चयन समिति ने दोनों वर्गों के तीन तीन विजेता विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं उपहार भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया शेष सभी प्रतिभागियों को भी सहभागिता प्रमाणपत्र प्रेषित किए गए।
सभी प्रतिभागियों को विद्यालय द्वारा भोजन पैकेट प्रदान किए गए।
विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सभी विद्यार्थियों को आने वाली परीक्षाओं को सहजता से लेने के लिए शुभकामनाएं दीं।