एसईसीएल ने रोकी RKTC की तीन माह की पेमेंट, कंपनी आर्थिक संकट में : भर्ती के लिए जारी की मेल आईडी

0

 

 

शहडोल। एसईसीएल क्षेत्र में कार्यरत आरकेटीसी कंपनी ने स्थानीय युवाओं को अवसर देते हुए अब तक 94 लोगों को रोजगार प्रदान किया है। तीन महीनों से भुगतान रोके जाने के कारण कंपनी आर्थिक दबाव में है, लेकिन इसके बावजूद प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि आगे की सभी नियुक्तियां भी योग्यता और स्थानीयता को ही आधार बनाकर की जाएंगी।

कंपनी ने बताया कि कार्य की पूरी गति आने में अभी दो से तीन महीने और लगेंगे, जिसके बाद कुल लगभग 350 कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। इस पूरे चरण में प्राथमिकता अनूपपुर–शहडोल सीमावर्ती गांवों के बेरोजगारों को दी जाएगी, ताकि प्रोजेक्ट सुचारू रहे और श्रमिकों की उपलब्धता स्थानीय स्तर पर सुनिश्चित हो सके।

राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के बढ़ते दबाव के बीच कंपनी ने साफ किया है कि किसी भी तरह की सिफारिश या दलाली स्वीकार नहीं की जाएगी। आवेदकों से अपील की गई है कि वे सीधे कंपनी की आधिकारिक ईमेल आईडी — amlai.ocm.rktc@gmail.com — पर अपना रिज्यूम और योग्यता संबंधी दस्तावेज भेजें। कंपनी स्वयं जांच के बाद उम्मीदवारों से संपर्क करेगी।

बीते दिनों कर्मचारी अनिल कुशवाहा की मृत्यु व भुगतान रुकने से काम प्रभावित हुआ, लेकिन प्रबंधन ने भरोसा दिलाया है कि जैसे-जैसे नया क्षेत्र आवंटित होगा, रोजगार और बढ़ेगा। कंपनी का स्पष्ट कहना है कि बाहरी जिलों की तुलना में स्थानीय लोगों को ही प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि लंबे समय तक स्थायी और बेहतर कार्यबल तैयार हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed