आबकारी टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, माधवनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
आबकारी टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, माधवनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
कटनी।। अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुँची आबकारी टीम पर हुए हमले के मामले में माधवनगर पुलिस ने त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि शासकीय कर्तव्य में बाधा डालने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चिसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक संजय दुबे के नेतृत्व में यह महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
दिनांक 22 जनवरी 2026 की शाम लगभग 7 बजे जिला आबकारी टीम, उप निरीक्षक केशव प्रसाद उइके के नेतृत्व में बंगला लाईन क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध रेड कार्रवाई के लिए पहुँची थी। इसी दौरान स्थानीय निवासियों द्वारा अचानक पत्थर और ईंटों से हमला कर दिया गया। हमले में आबकारी विभाग के तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि टीम के सदस्य बाल-बाल बच गए। उप निरीक्षक केशव प्रसाद उइके की रिपोर्ट पर थाना माधवनगर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 132, 191(2), 324(4) एवं 125 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। माधवनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों
आकाश उर्फ राका वंशकार (23 वर्ष), शाहिल उर्फ गोला वंशकार (21 वर्ष), बादल वंशकार (20 वर्ष), तीनों निवासी बंगला लाईन, थाना माधवनगर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है तथा आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।