जंगल में जुए का खेल खत्म अड्डा ध्वस्त पुलिस की बड़ी रेड पर 1.13 लाख नकद व 18 बाइक जब्त 8 जुआरी गिरफ्तार बरही पुलिस ने तोड़ा संगठित जुआ नेटवर्क

0

जंगल में जुए का खेल खत्म अड्डा ध्वस्त
पुलिस की बड़ी रेड पर 1.13 लाख नकद व 18 बाइक जब्त 8 जुआरी गिरफ्तार बरही पुलिस ने तोड़ा संगठित जुआ नेटवर्क
कटनी।। अवैध जुए के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बरही पुलिस ने एक बड़ी और प्रभावी कार्रवाई करते हुए जुए के संगठित फड़ का भंडाफोड़ किया है। ग्राम करौंदी कला के समीप जंगल क्षेत्र में संचालित जुआ फड़ पर छापा मारकर पुलिस ने 8 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 1,13,800 रुपये नकद, 52 ताश के पत्ते, 08 मोबाइल फोन तथा 18 मोटरसाइकिल जब्त की हैं, जिनमें से 12 लावारिस मोटरसाइकिलें धारा 25 पुलिस एक्ट के तहत जप्त की गईं। बरही निरीक्षक अरविंद चौबे के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जुआ फड़ को घेराबंदी कर दबोचा। छापे के दौरान जुआरी मौके से फरार होने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते सभी 08 आरोपी पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपियों में सतीश सोनी पिता संतोष सोनी उम्र 32 साल निवासी वार्ड नंबर 10 बरही, जितेंद्र गुप्ता पिता संतोष गुप्ता उम्र 40 साल निवासी वार्ड नंबर 2 बरही
राम जी ताम्रकार पिता स्वर्गीय रामनरेश ताम्रकार उम्र 40 साल निवासी वार्ड नंबर 08 बरही,राकेश जयसवाल पिता मनीराम जायसवाल उम्र 34 साल निवासी छोटी करौंदी थाना बरही, शेख राजा पिता शेख रमजान उम्र 22 साल निवासी आजाद चौक विजयराघवगढ़, आशीष सोनी पिता स्वर्गीय राम किशोर सोनी उम्र 45 साल निवासी सोनी मोहल्ला बरही, धनेंद्र द्विवेदी पिता शिवकुमार द्विवेदी उम्र 35 साल निवासी गैरतलाई थाना बरही, नफीस खान पिता इस्माइल खान उम्र 30 साल निवासी बरही शामिल हैं, जो सभी जुए के अवैध खेल में संलिप्त पाए गए। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों का संगठित रूप से जुआ खिलाने का पूर्व रिकॉर्ड भी थाना बरही में दर्ज है। इस आधार पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट एवं धारा 112 BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed