किले की प्राचीर से राष्ट्र और विकास का संकल्प विजयराघवगढ़ में 77वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन विधायक संजय पाठक ने फहराया तिरंगा ऐतिहासिक किले से विकास का संदेश, 10 एकड़ पार्क की सौगात ,20 लाख की लागत से बनेगी बाउंड्री वॉल, नगरवासियों को मिलेगा भव्य पार्क
किले की प्राचीर से राष्ट्र और विकास का संकल्प
विजयराघवगढ़ में 77वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन विधायक संजय पाठक ने फहराया तिरंगा
ऐतिहासिक किले से विकास का संदेश, 10 एकड़ पार्क की सौगात ,20 लाख की लागत से बनेगी बाउंड्री वॉल, नगरवासियों को मिलेगा भव्य पार्क
कटनी /विजयराघवगढ़।। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विजयराघवगढ़ के ऐतिहासिक किले पर देशभक्ति और उत्साह से परिपूर्ण गरिमामय समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक संजय पाठक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ किया और उपस्थित जनसमूह को शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में विधायक श्री पाठक ने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य की ओर तेज़ी से अग्रसर है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, सिंचाई, बिजली उत्पादन और औद्योगिक विकास जैसे सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधायक संजय पाठक ने विजयराघवगढ़ वासियों को एक बड़ी विकास सौगात देते हुए किले के पीछे स्थित 10 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित भव्य एवं सुव्यवस्थित पार्क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। प्रथम चरण में 20 लाख रुपये की लागत से पार्क की बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु विधिवत भूमिपूजन किया गया। विधायक श्री पाठक ने बताया कि इस पार्क के निर्माण की योजना पिछले वर्ष से तैयार की जा रही थी। नगर परिषद को उक्त भूमि का हस्तांतरण पूर्व अध्यक्ष श्रीमती वसुधा मिश्रा के कार्यकाल में हुआ था। उन्होंने कहा कि आगामी समय में यह पार्क नगरवासियों के लिए मनोरंजन, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगा। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती राजेश्वरी दुबे, पूर्व अध्यक्ष वसुधा मिश्रा, हरिओम बर्मन, भाजपा जिला महामंत्री मनीष देव मिश्रा, उदयराज सिंह चौहान, श्रीराम सोनी, प्रमोद शुक्ला, प्रमोद सोनी, भवानी राजा मिश्रा, रंगलाल पटेल, अरविंद बडगैया, नगर परिषद के पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। समारोह राष्ट्रगान एवं देशभक्ति नारों के साथ उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक संजय पाठक ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।