श्रीमद्भागवत कथा की पूर्व संध्या पर महापौर ने लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा कथा पंडाल पहुँचकर नगर निगम की तैयारियों का किया निरीक्षण
श्रीमद्भागवत कथा की पूर्व संध्या पर महापौर ने लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा
कथा पंडाल पहुँचकर नगर निगम की तैयारियों का किया निरीक्षण
कटनी।। श्री रंगनाथ नगर में 31 जनवरी से प्रारंभ होने वाली सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व शुक्रवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने पार्षद साथियों के साथ कथा पंडाल पहुँचकर नगर निगम द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, यातायात तथा सुरक्षा इंतजामों की बारीकी से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि कथा आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए नगर निगम की सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त रखी जाएँ। उन्होंने नियमित साफ-सफाई, कीटनाशक दवाओं के छिड़काव, पहुँच मार्गों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था तथा सुचारु यातायात संचालन के लिए निगम अमले को पूरी मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि इस सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित इंद्रेश उपाध्याय द्वारा अमृतमयी कथा वाचन किया जाएगा। महापौर ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जैसे धार्मिक आयोजन सामाजिक एवं सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करते हैं और नगर में सकारात्मक वातावरण निर्मित करते हैं। उन्होंने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए नगर निगम की ओर से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। महापौर ने स्पष्ट किया कि नगर निगम पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने हेतु सतत निगरानी और सहयोग प्रदान करेगा।