थाना प्रभारी का स्पष्ट संदेश कानून व्यवस्था से समझौता नहीं, जनता की सुरक्षा सर्वोपरि
शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र के नवपदस्थ थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय ने पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट शब्दों में रखा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था और लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही या समझौता नहीं किया जाएगा।थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय ने कहा कि थाना क्षेत्र अंतर्गत जुआ, सट्टा, अवैध शराब की पैकारी, नशीली दवाओं का कारोबार तथा संगठित आपराधिक गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों और गिरोहों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस की कार्रवाई कानून के दायरे में, पारदर्शी और निष्पक्ष होगी।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना क्षेत्र में सतत गश्त, संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी, तथा अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी रणनीति लागू की जाएगी। रात्रि गश्त को और मजबूत किया जाएगा ताकि चोरी, लूट व अन्य असामाजिक गतिविधियों पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके।
नव थाना प्रभारी ने जनसंपर्क और सामुदायिक पुलिसिंग को भी अपनी कार्ययोजना का अहम हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि आमजन से संवाद बढ़ाकर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाएगा और त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। थाना स्तर पर फरियादियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार, शिकायतों का समयबद्ध निराकरण और महिलाओं, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
अरुण पाण्डेय ने यह भी कहा कि यातायात व्यवस्था सुधार, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, हेलमेट और यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों के आसपास विशेष सतर्कता बरती जाएगी। साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने और शिकायतों के त्वरित पंजीयन की व्यवस्था भी प्राथमिकता में रहेगी।
उन्होंने पुलिस बल को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान अनुशासन, संवेदनशीलता और पेशेवर व्यवहार का पूर्ण पालन किया जाए। पुलिसकर्मियों की नियमित ब्रीफिंग, अपराध समीक्षा बैठकें और फील्ड में सक्रियता बढ़ाकर थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा।
अंत में थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय ने आम नागरिकों से अपील की कि वे पुलिस का सहयोग करें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहभागी बनें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सोहागपुर पुलिस जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सुरक्षा, शांति और न्याय सुनिश्चित करेगी।